मामी संग भांजे को हुआ प्यार, घर से भागकर की शादी, वीडियो वायरल
कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार करने वालों को ना तो दुनिया की परवाह होती है और ना ही सामाजिक बंधनों का। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई जिले में देखने को मिला है। मामी और भांजे को एक दूसरे से प्यार हो गया। मौका पाकर दोनों घर से फरार हो गए और शादी रचा ली। पूरे जिले में इनकी शादी चर्चा का केंद्र बन गया है।
Viral Video: मामी संग भांजे को हुआ प्यार तो घर से भागकर कर ली शादी।
— E-Newz Hindi (@enewzhindi) June 29, 2021
कहते हैं प्यार अंधा होता है, बिहार के जमुई जिले में मामी और भांजे को एक दूसरे से प्यार हो गया और मौका पाकर दोनों ने शादी रचा ली।#Bihar #BiharNews #NEWS #ViralVideos pic.twitter.com/gIhxLrdR0m
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव निवासी युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव में हुई थी। शादी के बाद रतनपुर साह टोला निवासी चंदन साह का अपने ननिहाल मननपुर आना जाना लगा रहता था। इस बीच मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों ने सामाजिक बंधनों की परवाह किए बिना एक दूसरे का होने का फैसला ले लिया। मौका पाकर दोनों घर से फरार हो गए और शादी कर ली। सोशल मीडिया पर मामी और भांजे की शादी का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ई-न्यूज़ हिंदी नहीं करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.