Google का नया अपडेट, अब 15 मिनट में सर्च किया डेटा 2 क्लिक में हो जाएगा Delete, जानिए तरीका - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 21 जुलाई 2021

Google का नया अपडेट, अब 15 मिनट में सर्च किया डेटा 2 क्लिक में हो जाएगा Delete, जानिए तरीका

हर 15 मिनट में औटोमैटिक तरीके से डिलीट कर सकते हैं गूगल की सर्च हिस्ट्री, जानिए तरीका

Google Update: Now allows users to delete last 15 minutes search history in 2 clicks

यह फीचर गूगल के ऑटो डिलीट हिस्ट्री फीचर का विस्तार है जिसकी घोषणा उसने पिछले साल की थी। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा जो अपने फोन को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं और नहीं चाहते की कोई दूसरा देखें की वो क्या सर्च कर रहे थे।

Google अपने सर्च ऑप्शन में एक नया अपडेट लाया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स 15 मिनट में की गई सर्च हिस्ट्री को दो क्लिक में या कहे कुछ सेकंड्स में डिलीट कर पाएंगे। बता दें कि गूगल का यह नया फीचर अभी सिर्फ iOS यूजर्स को गूगल ऐप में उपलब्ध होगा। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो इस वर्ष के अंत तक इस फीचर को एंड्रॉइड डिवाइस में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह फीचर गूगल के ऑटो डिलीट हिस्ट्री फीचर का विस्तार है जिसकी घोषणा उसने पिछले साल की थी। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा जो अपने फोन को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं और नहीं चाहते की कोई दूसरा देखें की वो क्या सर्च कर रहे थे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को हिस्ट्री मैनुअली डिलीट नहीं करनी पड़ेगी।

ऐसे 2 क्लिक में हटाएं अपनी 15 मिनट की हिस्ट्री

>> इसके लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट मेन्यू में जाएं।

>> अपने अवतार आइकन या प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

>> आपको यहां एक नया क्विक डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके बाद आपको 'Delete last 15 minutes' लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप अपनी हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।

इसी तरह, Google उपयोगकर्ता Google Assitant को वॉयस कमांड देकर भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आप कह सकते हैं "Hey Google, पिछले हफ्ते मैंने जो भी सर्च किया है उसे डिलीट कर दें"। अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं तो आपको एक ऑटो-डिलीट विकल्प मिलेगा जो आपको तीन विकल्प उपलब्ध कराएगा जिसमें 3 महीने, 18 महीने और 36 महीने शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि सर्च रजिल्ट हर 3, 18 या 36 महीनों में डिलीट कर दिए जाएंगे। वैसे तो डिफॉल्ट रूप से, यह 18 महीने के लिए सेट होता है।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad