Raj Kundra के समर्थन में आईं Gehana Vasisth, खुद भी हुई थीं इसी मामले मे गिरफ्तार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 21 जुलाई 2021

Raj Kundra के समर्थन में आईं Gehana Vasisth, खुद भी हुई थीं इसी मामले मे गिरफ्तार

राज कुंद्रा के समर्थन में आईं गहना वशिष्ठ, पांच महीने तक जेल में रहीं थी इसी मामले मे


Actress Gehna Vasisth supports Raj Kundra


गहना वशिष्ठ कहती हैं, “मुझे राज के अरेस्ट के बारे में पता चला, मैं सिर्फ यह कहना चाहूँगी कि कोई भी पोर्न नहीं बना रहा है, कोई गंदे वीडियो नहीं बना रहा। नार्मल वीडियो थे जैसे एकता कपूर ‘गंदी बात’ बनाती हैं और ‘पार्च्ड’ न जाने कितनी फिल्में हैं। इन सारी सीरीज़ में उनसे कम बोल्डनेस है।”

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और नामी बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लग है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। इस मामले पर फिलहाल, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) उनके समर्थन में आ गई हैं। 

राज कुंद्रा के समर्थन में आईं गहना वशिष्ठ 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने वीडियो बनाकर अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है। दिलचस्प बात यह है कि गहना खुद ऐसे ही मामले में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आई हैं। मुंबई पुलिस ने फरवरी महीने में इसी केस में मलाड के Madh में मॉडल गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। इनके ऊपर पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने का आरोप लगा है। फिलहाल, वो बेल पर छूट गई हैं।

गहना वशिष्ठ ने रखा अपना पक्ष

मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने अब इस मामले पर बात करते हुए कहा,'मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा है। नार्मल वीडियो थे जैसे एकता कपूर 'गंदी बात' बनाती हैं और न जाने कितनी फिल्में हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट होता हैं। इसमें फिर भी कम बोल्डनेस है। 


गहना आगे कहती है: ऐसा कहना गलत है कि इतने वीडियो पाए गए, पहले ये देखा जाए कि वो पॉर्न हैं भी या नहीं। कोई भी ऐसा वीडियो हमारा पॉर्न की कैटगरी में नही आता है। सभी 18 साल से ऊपर के लोग पॉर्न और इरॉटिका में फर्क समझ सकते हैं। मुंबई पुलिस पर मुझे भरोसा है। चीजों को गलत न दिखाया जाए। सच दिखाया जाए। कुछ लोगों को टार्गेट किया जा रहा है। नार्मल बोल्ड वीडियो है न कि पॉर्न है. शिल्पा शेट्टी का बार-बार नाम लिया जा रहा है। मेरी सभी से गुजारिश है कि इरॉटिका को पॉर्न से मिक्स न किया जाए।'


पांच महीने तक जेल में रहीं गहना वशिष्ठ

गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने अश्लील विडियो मामले में अपनी सफाई देने के साथ ही कहा कि वो इरॉटिका और पॉर्न के बीच कंफ्यूजन की वजह पांच महीनों तक जेल में बंद थीं। वो बेहद बीमार भी हुईं. उनका फोन और लैपटॉप पुलिस ने जप्त कर लिया। उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। ऐसे में उनकी गुजारिश है कि सही बात दिखाई और बताई जाए।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad