योगी के एक्शन के बाद रोहिंग्या का बड़ा खुलासा, केजरीवाल सरकार कर रही बर्मा से आए रोहिंग्या की मदद - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

योगी के एक्शन के बाद रोहिंग्या का बड़ा खुलासा, केजरीवाल सरकार कर रही बर्मा से आए रोहिंग्या की मदद

देश के खिलाफ बड़ी साजिश बेनकाब, दिल्ली के मदनपुर खादर में केजरीवाल सरकार रोहिंग्या को बसा रही है।


Expose a big conspiracy against the country, Kejriwal government is settling Rohingya in Madanpur Khadar of Delhi.



केजरीवाल का पर्दाफ़ाश देश के खिलाफ बड़ी साजिश बेनकाब, दिल्ली मदनपुर खादर में केजरीवाल सरकार रोहिंग्या को बसा रही है। कूलर पंखे, मुफ्त बिजली पानी और राशन का इंतजाम किया जा रहा है। यहां तक कि रोहिंग्या को 10000 रुपये भी बांटे गये अमानतुल्ला खान के द्वारा।

दिल्ली के मदनपुर खादर में गुरुवार (जुलाई 22, 2021) सुबह 4 बजे यूपी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए रोहिंग्या के अवैध कब्जे से सिंचाई विभाग की भूमि को खाली करवाया था एवं अवैध कब्जे तोड़े गए थे। इन्हीं रोहिंग्या को आप सरकार द्वारा फिर से वापस नए वाटरपरूफ कैम्पो मे बसा दिया गया है तथा कूलर पंखे, मुफ्त बिजली पानी और राशन का इंतजाम भी किया गया है।


दिल्ली वालों को पानी नहीं और रोहिंग्या को रहने के लिए जगह राशन पानी और पैसे दिए जा रहे हैं। दिल्ली वालों को एक रुपये तक नहीं और बर्मा और बांग्लादेश से आए लोगों को 3000 रुपये से लेकर 10000 रुपये बांटा जा रहा है।




ये वही केजरीवाल सरकार है जिसने Lockdown के समय दूसरे राज्यों से आए मजदूर लोगों को दिल्ली से भागने में मजबूर कर दिया था, जो कि इसी देश के नागरिक थे और अभी यही केजरीवाल सरकार बर्मा और बांग्लादेश से आए लोगों को दिल्ली में बसा रही है और रहने खाने की सुविधा भी मुहैया करा रही है।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad