एक्स-पोर्न स्टार मिया खलीफा ने किया तलाक का ऐलान, कहा – Congratulations - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 26 जुलाई 2021

एक्स-पोर्न स्टार मिया खलीफा ने किया तलाक का ऐलान, कहा – Congratulations

पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा ने किया तलाक का ऐलान


Ex porn star Mia Khalifa announced divorce with her husband Robert Sandberg, said - congratulations
Photo: Instagram/Mia Khalifa 

मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने तलाक की घोषणा करते हुए लिखा, “हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने हमने अपनी शादी को चलाने के लिए अपना सब कुछ दिया, लेकिन पिछले 1 साल से चल रही थेरेपी और मेहनत के बावजूद हम अपना रास्ता अलग कर रहे हैं। हम जानते हैं कि जीवन भर हम एक-दूसरे के दोस्त रहेंगे। 

पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Ex Pornstar Mia Khalifa) ने अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ तलाक की घोषणा की है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने पति के साथ तलाक का ऐलान किया। बता दें कि मिया खलीफा और रॉबर्ट सैंडबर्ग की सगाई 2019 में हुई थी, जिसके बाद वो 2 सालों से साथ रह रहे थे। जून 2020 में इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना आपदा आ जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने तलाक की घोषणा करते हुए लिखा, “हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने हमने अपनी शादी को चलाने के लिए अपना सब कुछ दिया, लेकिन पिछले 1 साल से चल रही थेरेपी और मेहनत के बावजूद हम अपना रास्ता अलग कर रहे हैं। हम जानते हैं कि जीवन भर हम एक-दूसरे के दोस्त रहेंगे और हमने साथ रहने का पूरा प्रयास किया। हम हमेशा एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करेंगे, क्योंकि हमें पता है कि किसी एक घटना के कारण ऐसा नहीं हो रहा है।”

पोर्न स्टार मिया खलीफा (Pornstar Mia Khalifa) ने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ तलाक की वजह बताते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ ऐसे मतभेद आ गए थे, जिनका समाधान संभव नहीं था और वो चरम पर पहुँच गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों अपने जीवन का अलग-अलग अध्याय शुरू कर रहे हैं, लेकिन परिवार के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे। साथ ही कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं। मिया खलीफा ने कहा कि परिवार के अलावा कुत्तों से प्यार और दोस्त वो माध्यम हैं, जो उन्हें जोड़े रखेंगे।



मिया खलीफा ने ट्वीट मे कहा "दोनों अलग होने के बाद भी ये आराम से कह सकते हैं कि उन्होंने अपनी-अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि वो साथ रहें। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर के कहा कि हमें तलाक के बाद बधाई देने को एक सामान्य प्रक्रिया बनानी चाहिए, न कि ‘आई एम सॉरी’ कहने की।" बता दें कि रॉबर्ट सैंडबर्ग स्वीडन के रहने वाले हैं। वो पेशे से शेफ हैं। 26 वर्षीय सैंडबर्ग नॉर्वे के एक रेस्टॉरेंट में काम करते थे, जिसके बाद वो लॉस एंजेल्स में शिफ्ट हुए।


मिया खलीफा (Mia Khalifa) हाल ही में कई कारणों से विवादों में रही हैं। कुछ दिनों पहले क्यूबा ने आरोप लगाया था कि पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा अमेरिका के साथ मिल कर वहाँ दंगे भड़काने में लगी हुई हैं। क्यूबा ने राष्ट्रपति मिगेल डियाज़ कनेल बेरमुडेज़ ने आरोप लगाया था कि अमेरिका के साथ मिल कर मिया खलीफा क्यूबा की वामपंथी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को हवा देने में लगी हुई हैं। भारत में ‘किसान आंदोलन’ (Farmer Protest) का समर्थन कर के भी वो विवादों में आई थीं।






राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad