Gold River: भारत में एक नदी से निकलता है सोना, झोला भरकर ले जाते हैं लोग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 20 जून 2021

Gold River: भारत में एक नदी से निकलता है सोना, झोला भरकर ले जाते हैं लोग

भारत की एक नदी (Subarnarekha River) में सोना निकलता है।

Indian gold river subarnarekha nadi where people find gold


यहां बहने वाली नदी में सोना मिलता है, जिसे इकट्ठा करके लोग एक दिन का गुजारा कर लेते हैं। 

नई दिल्ली: आमतौर पर हम लोग गोल्ड के रेट (Gold Rate) के हिसाब से सोना खरीदते हैं या उससे जूलरी (Gold Jewellery) बनवा लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपको बिना खरीदे ही सोना मिल जाए तो? हमें यकीन है कि आप यह पढ़कर ही बहुत खुश हो गए होंगे।

दरअसल, भारत की एक नदी (Indian Gold River) में सोना निकलता है। इस नदी की रेत में से सालों से सोना निकाला जा रहा है। यह नदी झारखंड के रत्नगर्भा में स्वर्ण रेखा (Subarnarekha River) के नाम से मशहूर है। यह नदी झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के कुछ इलाकों में भी बहती है. स्वर्ण रेखा और उसकी सहायक नदी करकरी में सोने के कण पाए जाते हैं। लोगों का मानना है कि सोने के कण करकरी नदी से बहकर ही स्वर्ण रेखा नदी में पहुंचते हैं।

सोने से होता है दिनभर का गुजारा

इस नदी के आस-पास रहने वाले लोग उसमें से सोना निकालकर अपनी गुजर-बसर करते हैं। काफी मेहनत करने के बाद यहां से कुछ ग्राम सोना मिल जाता है जिससे दिनभर का गुजारा हो जाता है। 

थाईलैंड में भी है सोने की नदी

थाईलैंड में भी एक ऐसी नदी है जहां सोना (Thailand Gold River) बहता है और लोग सुबह ही वहां अपना बैग लेकर उसे कलेक्ट करने के लिए पहुंच जाते हैं।

Deutsche Welle की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जगह दक्षिणी थाईलैंड (South Thailand) में है और यह मलेशिया (Malaysia) से जुड़ा इलाका है। 

Gold Mountain से मिलता है सोना 

इस इलाके को गोल्ड माउंटेन (Gold Mountain) कहा जाता है और लंबे वक्त से यहां सोने का खनन (Gold Mining) किया जा रहा है। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह जगह लोगों का पैसे कमाने का अहम जरिया बन गई है। अब लोग कीचड़ से छानकर सोना निकाल रहे हैं।

यहां इतना सोना नहीं निकलता है कि लोगों को आराम से मिल जाए और उसके बाद उन्हें कोई दूसरा काम करने की जरूरत ही न पड़े। काफी मेहनत करने के बाद यहां से कुछ ग्राम सोना मिल जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, 15 मिनट तक काम करने के बाद इतना सोना मिल जाता है कि उससे एक दिन का गुजारा किया जा सकता है. रिपोर्ट में एक महिला की कहानी बताई गई है, जिसके अनुसार उन्होंने 15 मिनट की मेहनत से करीब 244 रुपये का सोना निकाल लिया था और वो महिला इस काम से काफी खुश भी है।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad