गूगल से हुई गलती? पति संग बनाया गया महिला का प्राइवेट वीडियो मां को भेजा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

गूगल से हुई गलती? पति संग बनाया गया महिला का प्राइवेट वीडियो मां को भेजा

महिला ने अपने पति के साथ एडल्ट वीडियो बनाया और Google App ने उसकी मां  को  भेजा


A woman made adult video with her partner and google app send this to her mother


कारा और उनके पति दोनों Adult Video बना रहे थे Google App ने वीडियो को कारा की मां को भेज दिया
दुनिया में टेक्नोलॉजी किस खतरनाक स्तर पर आगे बढ़ चुकी है, हाल ही में इसका एक नमूना कनाडा में देखने को मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव ये महिला उस समय हैरान-परेशान रह गई जब गूगल की एक एप ने उनकी एडल्ट वीडियो को उनकी मां को ही भेज दिया। इस महिला ने अपनी पूरी आपबीती टिकटॉक वीडियो पर सुनाई।

कारा टोनीन (Kara Tonin) नाम की इस महिला ने TikTok पर बताया कि उन्होंने अपने फोन में एक फीचर शामिल किया है। इस फीचर के अनुसार, कारा के बेटे की सभी तस्वीरें ऑटोमेटिकली कारा की मां के पास चली जाती है हालांकि यही फीचर कारा के लिए बहुत महंगा साबित हुआ।

A woman made adult video with her partner and google app send this to her mother
 (फोटो सोर्स: kara tonin टिकटॉक)


कारा ने टिकटॉक वीडियो में कहा कि अगर आप गूगल फोटो या किसी भी फोटो एप का इस्तेमाल करते हैं जिनमें फेस को पहचानने की क्षमता है तो ये वीडियो आपके लिए है. दरअसल गूगल फोटो एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर के सहारे लोगों के चेहरे पहचान लेता है और इसके चलते मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

दरअसल कारा अपने पति के साथ किचन में रोमांस कर रही थीं और बैकग्राउंड में उनके बेटे की एक तस्वीर फ्रिज पर लगी हुई थी। गूगल फोटो ने इसके बाद कारा के बेटे की बैकग्राउंड में मौजूद इस तस्वीर को भी पिक कर लिया और फिर कारा और उनके पति की प्राइवेट वीडियो को भी कारा की मां को भेज दिया।

इसके बाद से ही कारा सकते में आ गई हैं और उन्होंने टिकटॉक वीडियो के सहारे अपनी मां से माफी भी मांगी है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोग कारा की बात को सुनकर काफी हैरान नजर आए और उन्होंने इस एडवांस तकनीक को लेकर चिंता जाहिर की।





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad