प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
![]() |
Image Source : TWITTER, narendramodi |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज ली। पीएम मोदी ने टीका लगवाने के बाद ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा कि वैक्सीनेशन कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही http://CoWin.gov.in. पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और कोरोना का टीका लें। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने 1 मार्च को भारत बायोटेक के COVAXIN की पहली डोज ली थी।
Got my second dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS today.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2021
Vaccination is among the few ways we have, to defeat the virus.
If you are eligible for the vaccine, get your shot soon. Register on https://t.co/hXdLpmaYSP. pic.twitter.com/XZzv6ULdan
पीएम मोदी को वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया नर्स पी निवेदा और निशा शर्मा ने पूरी की। पी निवेदा पुडुचेरी की रहनेवाली हैं जबकि निशा शर्मा पंजाब की हैं। पीएम मोदी ने जो ट्वीट किया है उसमें पीएम मोदी के साथ इन दोनों नर्सों की तस्वीरें हैं। सिस्टर निशा शर्मा ने कहा- 'मैंने आज हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को COVAXIN की दूसरी खुराक दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने हमसे बात की। मेरे लिए यह एक यादगार पल था क्योंकि मैं उनसे मिलने का मौका मिला और मैंने उन्हें टीका दिया।'
I have given the second dose of COVAXIN to our Prime Minister Narendra Modi today. He spoke to us. It was a memorable moment for me as I got to meet him and vaccinate him: Sister Nisha Sharma who inoculated PM Modi today. pic.twitter.com/1lkpTU7UHm
— ANI (@ANI) April 8, 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.