उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे पर हमला हुआ है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे पर देर रात हुए हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। सांसद के बेटे आयुष पर फायरिंग उसके साले ने की थी। उसने आयुष के कहने पर गोली चलाई थी। आय़ुष के साले ने कबूल किया कि उसने आयुष पर फायरिंग की थी। 4 लोगों को इस मामले में फंसाने के लिए यह फायरिंग की गई थी।
आपको बता दें कि मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीजेपी सांसद के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी और वे इस हमले वे घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया । गोली उनकी छाती में लगी । हालांकि शुरुआती जांच के क्रम में पुलिस ने शक जताया था कि आयुष पर हमले में किसी करीबी रिश्तेदार का हाथ है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सांसद कौशल किशोर का कहना है कि उनका बेटा अपने साले के साथ रात दो बजे टहलने निकला था। किसी गाड़ी से गोली चली है और गोली आयुष के कमर के ऊपर लगी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Lucknow: Son of MP Kaushal Kishore was shot in his chest
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2021
"Ayush, son of MP has received a gun shot injury and was brought to the hospital for treatment. His condition is stable now. Case will be registered. Investigation underway," says police pic.twitter.com/jQQEP4V1ho
आयुष परिवारवालों का कहना है कि देर रात सांसद के बेटे आयुष घर से बाहर निकले थे और इसी दौरान उनपर हमला किया गया। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.