BMC के तोड़फोड़ के 6 महीने बाद ऑफिस पहुंचीं कंगना रनौत, इमोशनल होकर किया ये ट्वीट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 2 मार्च 2021

BMC के तोड़फोड़ के 6 महीने बाद ऑफिस पहुंचीं कंगना रनौत, इमोशनल होकर किया ये ट्वीट

कंगना रनौत एक इमरजेंसी मीटिंग के लिए अपने ऑफिस पहुंचीं, लेकिन वहां का हाल देखकर उनका दिल एक बार फिर टूट गया।

Kangana Ranaut visits office after bmc demolition says my heart broke again


 कंगना रनौत करीब 6 महीने बाद अपने उस ऑफिस में गईं, जहां बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी। वहां की हालत अभी भी खराब है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो उनके और फैंस के लिए काफी भावुक है। कंगना करीब 6 महीने बाद अपने उस ऑफिस में गईं, जहां बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी। वहां की हालत अभी भी खराब है। ऐसे में अपने दफ्तर को देख अभिनेत्री इमोशनल हो गईं।

कंगना ने ट्विटर पर अपनी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मीटिंग के लिए वो ऑफिस गई थीं। उन्होंने लिखा- 'मैं अपने घर पर मीटिंग कर रही हूं। आज अक्षत रनौत, जिन्होंने मणिकर्णिका फिल्म्स की स्थापना की थी, वह मेरे ऊपर दायर 700 मामलों को अकेले हैंडल कर रहे हैं। उनके जोर देने पर मैं इमरजेंसी मीटिंग के लिए दफ्तर गई थी। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी और मेरा दिल फिर से टूट गया।'



बीएमसी ने पिछले साल की थी तोड़फोड़ 

बता दें कि पिछले साल बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कंगना के शानदार ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। साथ ही बीएमसी को तोड़फोड़ के लिए मुआवजा देने के लिए भी कहा था। ये ऑफिस मुंबई के रिहायशी इलाके पाली हिल्स में बना है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही 'धाकड़' और 'थलाइवी' की शूटिंग खत्म की है और अब वो 'तेजस' की तैयारियों में जुट गई हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उनके बर्थडे मंथ यानि इसी महीने से शुरू हो रही है।





इसके अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' में भी नज़र आएंगी। साथ ही एक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाएंगी।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad