आगरा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
उत्तर प्रदेश: आगरा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हैरान करने वाली वारदात आगरा के बाह इलाके की है जहां मां-बेटी घर में सो रही थी इस दौरान सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से चेहरे और गर्दन पर कई वार कर दिया। आरोपी ने मां-बेटी को बचाने आई परिवार की एक और महिला पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया। मां की उम्र 50 साल और बेटी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। इस डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
बता दें कि ये पूरी घटना में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की की मां को मौत की नींद सुलाया फिर उसके बाद अपनी 19 साल की प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यहीं नहीं घर में पास के कमरे में सो रही लड़की की भाभी शोर-शराबा सुनकर जागी तो युवक ने उस पर भी हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी युवक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भाभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। डबल मर्डर की इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.