Shraddha Kapoor Birthday: कभी श्रद्धा कपूर को फिल्म से निकाला गया था, आज उनके घर पर लगती है प्रोड्यूसर्स की लाइन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 3 मार्च 2021

Shraddha Kapoor Birthday: कभी श्रद्धा कपूर को फिल्म से निकाला गया था, आज उनके घर पर लगती है प्रोड्यूसर्स की लाइन

कभी श्रद्धा कपूर को फिल्म से निकाला गया था, आज उनके घर पर लगती है प्रोड्यूसर्स की लाइन

Bollywood birthday girl Shraddha Kapoor was once out from the film, today producers line up at her house


Bollywood Actress Shraddha Kapoor आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर को फिल्म 'आशिकी 2' से पहचान मिली थी। आइए जानते हैं अभिनेत्री के करियर का सफर।

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर सिंगिंग तक अपनी छाप छोड़ी है। लोग उन्होंने रुपहले पर्दे पर देखना काफी पसंद करते हैं। अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाली श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। 

आइये श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर जानते हैं अभिनेत्री की लाइफ से जुड़ी ऐसी बातों को जिसे बहुत कम लोग जानते होंगे।

अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'तीन पत्ती' से की

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने बॉलीवुड फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर बॉस्टन यूनिवर्सिटी में 1 साल पूरा करने के बाद छुट्टियां बिताने के लिए जब भारत आई थीं, उस दौरान उनकी पहली फिल्म 'तीन पत्ती' की निर्माता अंबिका ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल देखी और उन्हें ऑडिशन के लिए देने के लिए बुलाया। श्रद्धा ने ऑडिशन दिया और अंबिका उनके ऑडिशन से बहुत खुश हुईं। उसके बाद उन्होंने फिल्म में भूमिका निभाने के लिए श्रद्धा कपूर को फाइनल किया। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन उन्हें कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने माधवन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ एक्टिंग की।





एक फिल्म से बाहर निकाली गयी थी

अभिनेत्री ने बाद में 'लव का द एंड' में भी काम किया लेकिन उनकी यह फिल्म भी पूरी तरह से फ्लॉप रही, यही नहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने एक और फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और वह फिल्म के लिए सेलेक्ट भी हो गईं थी। फिर तभी उस फिल्म के निर्माता ने उन्हें इस फिल्म से बाहर निकाल दिया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था इस वाकये को याद करके वह बहुत भावुक हो जाती हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने करियर पर काम करना शुरू कर दिया।


बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई

कई असफलताओं के बाद श्रद्धा को 'आशिकी 2' के लिए चुना गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने खुद अपना नाम बनाया और उन्हें 'आशिकी 2 गर्ल' के नाम से जाना जाने लगा। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब सोशल मीडिया पर भी उनके नाम का सिस्का चलता है। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और आज उनकी लिस्ट में कई हिट फिल्में शामिल हैं।





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad