अभिनेत्री खतीजा इकबाल ने की कलाकारों के शोषण की बात - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 1 मार्च 2021

अभिनेत्री खतीजा इकबाल ने की कलाकारों के शोषण की बात

खतीजा इकबाल (Khatija Iqbal) जल्द ही वेब सीरीज 'इंसाइड एज' के तीसरे सीजन में दिखाई देंगी।

Actress khatija iqbal talked exploitation of actors


अभिनेत्री खतीजा इकबाल (Actress Khatija Iqbal) ने की कलाकारों के शोषण की बात "ऐसे कुछ प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्हें लगता है कि उन्होंने कलाकारों को खरीद रखा है"


नई दिल्ली: अभिनेत्री खतीजा इकबाल (Khatija Iqbal) जल्द ही वेब सीरीज 'इंसाइड एज' (Inside Edge) के तीसरे सीजन में दिखाई देंगी। उनका मानना है कि कलाकारों को अकसर पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि मेकर्स उनकी प्रतिभा को सही से पहचान ही नहीं पाते हैं। खतीजा कलाकारों के शोषण, उनके बारे में पूर्वाग्रह और कलाकारों के विकास के विषय पर गहराई से सोचती हैं।

मीडिया से बात करते हुए खतीजा कहती हैं, “मेरे ख्याल से पूर्वाग्रह की भावना का विकास तब होता है, जब किसी में ज्ञान की कमी होती है और जब कोई कलाकारों की प्रतिभा का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता है। कम से कम कलाकारों के अलग-अलग पहलुओं को परखिए तो सही। जब किसी को प्लेटफॉर्म मिलेगा, तभी न वह खुद को बेहतर तरीके से बयां कर पाएगा।”

वह आगे कहती हैं, “कलाकारों के शोषण पर बात होनी चाहिए। ऐसे कुछ प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्हें लगता है कि उन्होंने कलाकारों को खरीद रखा है, खासकर जूनियर आर्टिस्ट के साथ इनका ऐसा रवैया होता है। मैंने सीनियर कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस के मालिकों को इनके साथ दुव्यर्वहार करते देखा है। कुछ सेकेंड्स के शूट के लिए सपोर्टिग एक्टर्स को सेट पर बुलाकर घंटों बिठाकर रखा जाता है। थक-हारकर भी ये कलाकर अपने सपनों का पीछा करते रहते हैं।”

खतीजा कहती हैं, “इन्हें भी स्क्रीन पर फ्रेश और खूबसूरत दिखना है, परफॉर्म करने के लिए एनर्जी से भरपूर रहना है और सबसे बढ़कर इज्जत के हकदार ये भी हैं।”


कौन है अभिनेत्री खतीजा इक़बाल (Know About Actress Khatija Iqbal)

आपको बता दें खतीजा इकबाल एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो कॅरीबियाई देश ग्रेनाडा (Grenada) की रहने वाली है। यह अपने एक और नाम केटी इकबाल (Katie Iqbal) से भी जानी जाती है। खतीजा ने अपने करियर की शुरुआत एक लाइव शो और इवेंट में एक एंकर के रूप में की थी। खतीजा ने हिंदी फिल्मों नमस्ते इंग्लैंड और रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स जैसे वेब-सीरीज में काम किया है। साथ हि कई टीवी के धारावाहिकों में भी काम किया है। 

अभिनेत्री खतीजा इकबाल (Khatija Iqbal) जल्द ही वेब सीरीज 'इंसाइड एज' के तीसरे सीजन में नज़र आने वाली है। 




(With input ians)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad