राणा दग्गुबाती ने 'हाथी मेरे साथी' का एक नया पोस्टर रिलीज किया - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

राणा दग्गुबाती ने 'हाथी मेरे साथी' का एक नया पोस्टर रिलीज किया

फिल्म के इस नए पोस्टर में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, विष्णु विदल, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन सहित कलाकारों की टुकड़ी नजर आ रही है

Rana Daggubati shared film haathi mere saathi new poster


'बाहुबली' फिल्म के 'भल्लालदेव' यानि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) का एक नया पोस्टर रविवार को रिलीज किया है

नई दिल्ली: Eros International ने अपनी आगामी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) का एक नया पोस्टर रविवार को रिलीज किया। फिल्म के इस नए पोस्टर में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, विष्णु विदल, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन सहित कलाकारों की टुकड़ी ने हमें प्रत्याशित कर दिया है। फिल्म का निर्देशन निपुण निर्देशक प्रभु सोलोमन ने किया है, जिन्होंने वाइल्ड लाइफ पर आधारित फिल्मों में बेहद करीबी से काम किया है।




यह 3 भाषाओं में रिलीज होने वाली एक त्रिभाषी एडवेंचर ड्रामा है, जिसे हिंदी में 'हाथी मेरे साथी', तमिल में 'कादान' और तेलुगू में 'अरन्या' के नाम से रिलीज किया जाएगा। फिल्म में स्पेशल ट्रीट के रूप में डायनामिक स्टार हाथी, उन्नी नजर आएगा। हाथी मेरे साथी एक ऐसी कहानी है जो एक आदमी (राणा दग्गुबाती) की कहानी का पता लगाती है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताता है। 


यह एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है। इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्च र्स द्वारा फिल्म को निर्मित किया जा रहा है, यह भारतीय फिल्म उद्योग में एक स्थापित नाम है जो 40 वर्षो से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है। यह पैन-इंडिया बहुभाषी फिल्म 26 मार्च 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



(इनपुट आईएएनएस)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad