पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमे वह 'RSS कार्यकर्ताओं' हथकड़ी पहनाकर बीच सड़क पर घुमा रहे हैं।
केरल: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो केरल के मलप्पुरम जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है, पीएफआई के लोग कथित 'आरएसएस कार्यकर्ताओं ’को हथकड़ी पहनाकर बीच सड़क पर घुमा रहे हैं।
PFI ने इस वीडियो को बताया एक नाटक
पीएफआई के महासचिव अनीस अहमद ने कहा है कि 'यह रैली में शामिल लोगों द्वारा किया गया नाटक है। इसका थीम 1921 में अंग्रेजों के खिलाफ की गई मापिला क्रांति से संबंधित है। यह मालाबार के लोगों के इतिहास को दर्शाता है, जिन्होंने 1921 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाईयां लड़ी थी।'
यह नाटक केरल के मल्लापुरम जिले में सड़क पर किया गया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि उन्होंने RRS के वर्दी में लोगों को चेन से बांधा है और इसके साथ ही उन्होंने आंग्रेजों को भी चेन बाधा हुआ है, इसका अर्थ ये है कि वे RRS की तुलना अंग्रेजों से की है। इस दौरान वह चेन बांधकर युवाओं के साथ हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए रैली निकाल रहे हैं।
राम मंदिर को लेकर भड़काऊ बयान
बता दें कि इससे पहले PFI के महासचिव अनीस अहमद ने गुरुवार को 'Popular Front Day 2021' कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए आरएएस के आस्था को लेकर एक विवादित बयान दिया था कि ‘मैं सभी मुस्लिम व्यवसायियों और दुकान के मालिकों से यह कहना चाहता हूं कि यदि आपके पास थोड़ी सी भी हिम्मत है, तो इन सभी RSS के लोगों को एक भी रुपया न दें जो दान के लिए पूछ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह राम के लिए मंदिर नहीं है, यह RSS का मंदिर है और उसके लिए मुसलमानों के पैसे से एक भी ईंट नहीं लगनी चाहिए।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.