हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर ने प्रियंका से कहा, मैंने आपसे पहली नजर में प्यार किया है - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर ने प्रियंका से कहा, मैंने आपसे पहली नजर में प्यार किया है

"Hollywood Star Drew Barrymore" को पहली नज़र में हुआ प्रियंका चोपड़ा से प्यार, अब कह दी दिल की ये बात

Hollywood actress drew barrymore said to priyanka i loved you at first sight
Drew Barrymore / Priyanka Chopra

Drew Barrymore: मैंने आपसे पहली नजर में प्यार किया है, लेकिन मुझे आपकी किताब बहुत पसंद है। 

हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) का कहना है कि वह पहली नजर में प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jones) से प्यार करने लगी थीं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय अभिनेत्री की किताब 'अनफिनिश्ड' को भी बहुत पसंद करती हैं। 

बैरीमोर ने कहा, "मैंने आपसे पहली नजर में प्यार किया है, लेकिन मुझे आपकी किताब बहुत पसंद है। ऐसी तमाम जानकारियां हैं, जो आप लेकर आई हैं। वह हिस्सा जहां आप और निक प्यार में पूरी तरह से हैं और आपने बहुत शानदार और असाधारण जिंदगी जी है। मेरे लिए यह चुनना मुश्किल है कि आपके जीवन के किस पहलू के बारे में मैं ज्यादा बात करना पसंद करूंगी।"


बैरीमोर ने यह बातें तब कही जब प्रियंका उनके टॉक शो 'द ड्रयू बैरीमोर शो' (The Drew Barrymore Show) में शामिल हुईं।

वहीं, प्रियंका ने कहा कि उनके पति निक जोनस बेहद सिक्योर और सेल्फ-अश्योर्ड शख्स है, यह उनके बारे में सबसे अच्छी बात है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए उनके पिता सबसे बड़े 'चीयरलीडर' थे।






(INPUT - IANS)

राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad