दिल्ली बेगमपुर: लड़की ने शादी के लिए मना किया तो लाइक खान ने हथोड़ा मारकर कर दी हत्या - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

दिल्ली बेगमपुर: लड़की ने शादी के लिए मना किया तो लाइक खान ने हथोड़ा मारकर कर दी हत्या

दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में लड़की के शादी से इनकार करने पर उसकी हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

Love jihad case Layik khan killed the girl with a hammer When refused to marry in delhi begumpur
Man killed the girl with a hammer When refused to marry in Delhi Begumpur 


New Delhi, Begumpur: शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर लाइक खान ने नाबालिग लड़की के सर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जो एक लव जेहाद (Love Jihad) का मामला है, शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर एक युवक ने नाबालिग लड़की की हथौड़े से पीट पीट कर हत्या कर दी। वारदात दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। 

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार किया। मरने वाली किशोरी अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ बेगमपुर के भरत विहार में रहती थी। वह इलाके के ही एक सरकारी स्कूल में 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। 



युवक ने जान से मारने की दी थी धमकी

किशोरी के भाई के अनुसार, लड़की का परिवार पहले बवाना में रहता था और वहीँ बवाना में लाइक खान नाम के युवक का इनके घर आना-जाना था, जिसके बाद वह लड़की से मिलने बेगमपुर भी आने लगा। 

लाइक खान नाम के युवक का इनके घर आना-जाना था, लाइक खान, लड़की को पसंद करता था और शादी करना चाहता था। उसने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया। लड़की द्वारा प्रस्ताव को ठुकराए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी वह किशोरी से मिलने के लिए आता था। दो तीन माह से वह उसपर शादी के लिए दवाब बना रहा था। 



लड़की की हत्या कर वह ताला लगा कर भाग गया 

शुक्रवार शाम को भी लाइक खान घर आया और उसने  किशोरी के चचेरे भाई को दो सौ रुपये देकर बाजार से चिकन लाने के लिए भेज दिया था। जब वे बाजार से वापस आए तो देखा कि दरवाजे पर ताला लगाकर वह जा रहा है। आवाज लगाने पर वह नहीं रूका।  

किशोरी की मां के पहुंचने के बाद जब घर में ताला लगा देखा, ताला लगे होने का कारण किशोरी के चचरे भाई से पूछा। उसने बताया की वो लाइक खान आया था और वो ही ताला लगा कर गया तथा आवाज लगाने पर भी नहीं रुका। शक होने पर ताला तोड़कर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो किशोरी खून से लतपथ हालत में पड़ी हुई थी।

उसके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी. तुरंत घर वाले उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शुक्रवार रात संजय गांधी अस्पताल से किशोरी की हत्या होने की जानकारी मिली। जिसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी लाइक खान की तलाश तेज कर दी है। परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वारदात शुक्रवार शाम की है। परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे. इस बीच लाइक खान ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। 



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad