कुछ लोग लड़कियों को कैमरे पर सिर्फ बिना कपड़ों के ही देखना चाहते हैं: बेला थोर्न - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

कुछ लोग लड़कियों को कैमरे पर सिर्फ बिना कपड़ों के ही देखना चाहते हैं: बेला थोर्न

बेला थॉर्न (Bella Thorne) का कहना है कि अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के दौरान वह काफी असहज महसूस करती हैं

Actress bella thorne said that some people want to see girls on camera only without clothes


बेला थोर्न (Bella Thorne) कहती हैं कि कुछ लोग लड़कियों को कैमरे पर सिर्फ बिना कपड़ों के ही देखना चाहते हैं, बेला खुद अपने एक एडल्ट फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं।

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री बेला थोर्न (Bella Thorne) का दावा है कि अंतरंग दृश्यों की शूटिंग करते वक्त उन्हें काफी असहज सा महसूस होता है, हालांकि इससे पहले बेला खुद अपने एक एडल्ट फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं। 


FEMALEFIRST.CO.UK की रिपोर्ट के मुताबिक, थोर्न ने कहा, "मैं स्ट्रॉन्ग बनना चाहती हूं, लेकिन सेट पर जब मैं ऐसे दृश्यों को फिल्माती हूं, मैं बहुत ज्यादा असहज महसूस करती हूं। मैंने उन चीजों पर हमेशा काम किया है, जिनसे मुझे असहज की भावना का अनुभव होता है। अगर कोई दृश्य किरदार के लिहाज से जरूरी है, तो मैं उसे करने से नहीं हिचकिचाती हूं।" 


लोग कैमरे पर लड़कियों को बिना कपड़ों के ही देखना चाहते हैं

अभिनेत्री ने आगे कहा, "अगर कोई दृश्य किसी किरदार के लिए अहमियत रखता है, तो उसका फिल्म में होना लाजिमी है। मैं खुद एक लेखिका हूं, तो इस बात को समझती हूं।" बेला ने यह भी कहा, "कुछ लोग कैमरे पर लड़कियों को बिना कपड़ों के ही देखने की ख्वाहिश रखते हैं। आपको ऐसी फिल्में देखने को भी मिलती है, जो मुझे असहज करता है, लेकिन किरदार के लिए अगर जरूरी है तो यह करना पड़ता है।"




(INPUT - IANS)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad