क्या सरकार 1990 से 2021 तक काम करने वालों को ₹ 1,20,000 देगी? - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

क्या सरकार 1990 से 2021 तक काम करने वालों को ₹ 1,20,000 देगी?

क्या सच में सरकार 1990 से 2021 तक नौकरी करने वालों को ₹1,20,000 देगी, आइए जानते हैं इस बारे में PIB Fact Check ने क्या कहा ?

The government will give ₹ 1,20,000 to those working from 1990 to 2021 PIB fact check fake news
Image Source: IndiaTV

PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, "एक वेबसाइट दावा कर रही है कि 1990 से 2021 तक काम करने वाले कर्मचारियों को श्रम और रोजगार मंत्रालय 1,20,000 रुपये दे रहा है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है।  श्रम मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स से सावधान!"

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट का स्क्रिनशॉट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार साल 1990 से साल 2021 के बीच काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को 1 लाख 20 हजार रुपये देने जा रही है। वेबसाइट का दावा है कि यह रुपया श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा।

वेबसाइट के इस दावे के बाद संबंधित लोग अपने-अपने मंत्रालयों और विभागों में इस आदेश के बारे में सूचना भी मांग रहे हैं। अब भारत सरकार ने खुद इसपर पूरी जानकारी साझा की है। भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से गलत और फर्जी बताया है। फर्जी खबरों के बारे में बताने वाले भारत सरकार के ट्विटर हैंडल PIB ने ट्वीट कर कहा है कि श्रम मंत्रालय ने ऐसी घोषणा नहीं की है।


PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, "एक वेबसाइट दावा कर रही है कि 1990 से 2021 तक काम करने वाले कर्मचारियों को श्रम और रोजगार मंत्रालय 1,20,000 रुपये दे रहा है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है।  श्रम मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स से सावधान!"



(input - indiatv)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad