'भेड़िया' का फर्स्ट लुक जारी, वेयरवोल्फ में बदल जाते हैं वरुण धवन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

'भेड़िया' का फर्स्ट लुक जारी, वेयरवोल्फ में बदल जाते हैं वरुण धवन

वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म भेडिया (Bhediya) में एक वेयरवोल्फ (Werewolf) की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।


Varun Dhawan turns werewolf shared teaser of bhediya
Varun Dhawan turns werewolf shared teaser of Bhediya

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhavan) एक ऐसे आदमी के रूप में दिखेंगे, जो पूर्णिमा की रात एक भेड़िया में बदल जाता है। 

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी जल्द अपनी आगामी फिल्म 'बेड़िया' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करनेवाले हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी। वरुण धवन ने फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। और कैप्शन में लिखते हैं 'भेड़िया का प्रणाम स्त्री जी और रूही जी' 





"टीज़र में एक अंधेरे और घने जंगल के माध्यम से कैमरे की गति को दिखाया गया है। एक आदमी एक चट्टान के ऊपर खड़ा दिखाई देता है। वह चांद पर गरजन करता है और भेड़ियों में बदल जाता है।" फिल्म वरुण धवन को एक ऐसे आदमी के रूप में दिखाएगी, जो पूर्णिमा की रात एक भेड़िया में बदल जाता है। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी। 

श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।  श्रद्धा कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्त्री अपनी डरावनी दुनिया में स्वागत करती है। 



वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अमर कौशिक और दिनेश विजन सभी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगेl' इसमें अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की भी अहम भूमिका है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार पूर्णिमा की रात एक आदमी भेड़िया बन जाता है।

फिल्म भेड़िया की शूटिंग मई में शुरू होगी। यह फिल्म वरुण धवन की नताशा दलाल से शादी के बाद पहली फिल्म होगी। यह फिल्म दिनेश विजन की हॉरर कहानी में से एक होगी।  इससे पहले वह जल्द फिल्म 'रूही' भी लेकर आ रहे हैं जोकि हॉरर जानर की ही फिल्म है। इसके बाद निर्माता फिल्म मुझा की शूटिंग शुरू करेंगे जो कि 'स्त्री' की सीक़ुअल फिल्म होगी।

इस बीच फिल्म रूही 11 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की अनुमति के बाद यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में से एक होगी। कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राब्ता में नजर आई थी। हलाकि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं हैं। कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी दुखी हो गई थी।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad