Delhi-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके, 6.3 रही तीव्रता
नई दिल्ली: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दूसरी बार रात 10:34 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र पंजाब में अमृतसर के पास था।
Punjab: People came out of their houses in Jalandhar as earthquake hit several parts of the state. pic.twitter.com/qP8wOTIh1M
— ANI (@ANI) February 12, 2021
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत शुक्रवार की रात एक के बाद एक दो बार भूकंप (Earthquakes) के तेज झटके महसूस किए गए। रात 10:31 बजे महसूस किए गए पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई जबकि इसके ठीक तीन मिनट बाद आए भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) के मुताबिक रात 10 बजकर 31 मिनट और 33 सेकेंड पर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र ताजिकिस्तान और शिंजियांग की सीमा पर जमीन से करीब 86 किलोमीटर नीचे था।
घरों से बाहर भागे लोग
झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागे। अभी लोग भूकंप को लेकर असमंजस में ही थे कि एक बार फिर धरती हिल गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दूसरी बार रात 10:34 बजे दूसरी बार का झटका महसूस किया गया।
कौन कौन से राज्यों में महसूस हुए झटके
समाचार चैनलों के मुताबिक भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। गनीमत यह है कि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.