एक युवक जो पहले से घायल है उस पर हॉस्पिटल के इमर्जेंसी वार्ड मे दुबारा हमला करना पीठ पर घुसे हुए चाकू को दबाना ये इंसानियत नहीं हैवानियत है
![]() |
Delhi Mangolpuri Rinku Sharma Murder Case |
दिल्ली मंगोलपुरी रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) मर्डर केस में उसकी माँ ने कई खुलासे किये "मेरा बेटा राम भक्त था राम मंदिर चंदे की पर्ची काटता था और जय श्रीराम के नारे लगाता था इसलिए वे सब मेरे बेटे से जलते थे। घायल रिंकू शर्मा पर हॉस्पिटल के इमर्जेंसी वार्ड मे दुबारा हमला किया गया पैर से पीठ पर घुसे हुए चाकू को को बेहरहमी से दबा रहे थे ताकि रिंकू बच न सके।"
देखे आजतक के द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो:
#TaalThokKe : रिंकू के मर्डर का सच मां की जुबानी
— Zee News (@ZeeNews) February 12, 2021
रिंकू शर्मा के घर से ताल ठोक के LIVE#RinkuKoKyonMaara पर ट्वीट कीजिए @AmanChopra_
LIVE - https://t.co/m8ZUVd7ffH pic.twitter.com/zciHNMBrlu
ये कैसी मानसिकता है, इतनी क्रूरता? या जान भुझ कर टारगेट किया जा रहा है एक धरम विशेष के लोगो को। इन लोगो को क्यों किसी बात का भय नहीं है न समाज का नहीं कानून व्यवस्था का। दिन दहाड़े कुछ भी करनी की हिम्मत कहा से मिलती है इन सब को। इन लोगो की इतनी नफरत कियूं है ? सबाल तो है बहुत मगर क्या करे खुल कर बोलने नहीं दिया जाता। मंगोलपूरी दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा की नृशंक हत्या ने मंगोल तैमूर लंग का इतिहास याद दिला दिया जो हमे याद रखना बेहद जरुरी है। मारने वाले दर्जनों और मारने वाला एक औ तमाशबीन पूरी गली।
घायल अवस्था में भी रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) पर दोबारा हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में हमला करना और वो भी सबकी मौजूदगी में खास तौर पर डॉक्टर के सामने, बताता है की ये लोग बेखौफ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.