फिल्म 'लाइगर' सिनेमाघरों में होगी रिलीज, विजय देवरकोंडा ने शेयर किया रिलीज़ डेट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

फिल्म 'लाइगर' सिनेमाघरों में होगी रिलीज, विजय देवरकोंडा ने शेयर किया रिलीज़ डेट

सिनेमाघरों में रिलीज होगी करण जौहर की फिल्म 'LIGER', विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है। 

bollywood vijay deverakonda ananya panday film liger to be released in cinemas release date announced


साउथ के सुपरस्टारों में से एक विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) करण जौहर की फिल्म 'LIGER'  से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। फिल्म में सुपरस्टार विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। करण जौहर ने फिल्म की रिलीट डेट की भी घोषणा कर दी। विजय देवरकोंडा ने अपने फेसबुक पेज में पोस्ट किया हैं जिसे उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और रिलीज़ डेट भी बताया। 


bollywood-vijay-deverakonda-ananya-panday-film-liger-to-be-released-in-cinemas-release-date-announced
Image Source: Facebook / Vijay Deverakonda


फिल्म को दुनियाभर में 5 भाषाओं, हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।' करण जौहर ने ट्वीट करते बताया कि लाइगर फिल्म सिनेमोघरों में 9 सितंबर को रिलीज होगी। करण ने पोस्ट में लिखा, 'LIGER' 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।




यह भी पढ़ें: एश्ले जूड कांगो के वनों में हुई घायल, बेहतर उपचार के लिए दक्षिण अफ्रीका में ले जाये गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad