राजस्थान की महिला का हरियाणा में पति के सामने सामूहिक बलात्कार, सहमे पति-पत्नी ने बताई पूरी कहानी
![]() |
Woman gang raped in front of husband by auto driver in haryana (Symbolic Photo) |
घटना हरियाणा के रेवाड़ी की है जहाँ पांच फरवरी की रात्रि को एक ऑटो चालक और उसका दोस्त दम्पति को सुनसान रास्ते में ले गए और पटरी के सामने ऑटो चालक व उसके दोस्त ने मिलकर बारी बारी से महिला के साथ बलात्कार किया। महिला अलवर जिले के भिवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि 5 फरवरी की रात महिला अपने पति के साथ चंडीगढ़ से रेवाड़ी पहुंची थीं। इसके बाद पति-पत्नी बस स्टैंड के पास एक ऑटो में सवार हुए। ऑटो में चालक के साथ एक अन्य युवक भी था। ऑटो चालक से बात हुई थी वो इनके पते व स्थान तक छोड़ देगा लेकिन चालक ऑटो को उनके पते की ओर ले जाने के बजाय उन्हें सुनसान जगह ले गया। जब दंपति ने उनसे गलत रास्ते पर जाने का कारण पूछा, तो चालक और उसके साथी ने दोनों को चुप रहने के लिए धमकी दी और पति को ऑटो में ही दबोच लिया।
इसके बाद चालक व उसके दोस्त ने बारी-बारी से पति के सामने ही महिला के साथ बलात्कार किया। रात 12 बजे के करीब रेवाड़ी जिले के शहरी क्षेत्र में महिला और उसके पति को छोड़ दोनों फरार हो गए। जाते-जाते वे धमकी भी दे गए कि पुलिस को बताया तो जान से मार दिए जायेंगे। डरे और सहमे हुए पति पत्नी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल भी कराया। पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। और उनकी पहचान कर उनके धड़ पकड़ कि शुरुआत कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.