इस फिल्म में इसाबेल एक बॉलरूम डांसर के किरदार में नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर के रूप में नजर आएंगे।
![]() |
Image Source : INSTAGRAM |
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ 'टाइम टू डांस' फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह एक डांस मूवी है और इसमें उनके अपोजिट अभिनेता सूरज पंचोली नज़र आएंगे। इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद आज सलमान खान ने पूरी टीम के लिए ट्विट किया है।
सलमान खान ने 'टाइम टू डांस' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- 'पूरी टीम को ऑल द बेस्ट।' उन्होंने सूरज पंचोली के साथ-साथ पूरी टीम को टैग भी किया है।
Wish u all the best team #TimeToDance ... @Sooraj9pancholi #IsabelleKaif @lizelle1238 #StanleyDcosta @rajpalofficial @Iamwaluscha @remodsouza @Tseries https://t.co/AF5V3xg4bx
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 27, 2021
पहला गाना हुआ रिलीज
इस फिल्म का नया गाना 'आए हाए' रिलीज हो गया है। इसमें इसाबेल के शानदार मूव्स देखकर आप उनकी अदाओं पर फिदा हो जाएंगे।
इस किरदार में दिखेंगे इसाबेल और सूरज
इस फिल्म में इसाबेल एक बॉलरूम डांसर के किरदार में नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर के रूप में नजर आएंगे। सूरज पंचोली की बात करे तो वह आखिरी बार सैटेलाइट शंकर में दिखाई दिए थे।
स्टेनली मेनिनो डी'कोस्टा इस फिल्म के साथ अपना निर्देशन कर रहे हैं। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2018 में ही पूरी हो गई थी। किसी कारण से इस फिल्म की रिलीज रुक गई थी लेकिन अब फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म 12 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस फिल्म के अलावा इसाबेल की दो और फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह जल्द ही पुलकित सम्राट के साथ सुस्वागतम खुशामदीद में नजर आने वाली हैं। इसाबेल का एक और प्रोजेक्ट भी है जिसमें वह सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ भी दिखाई देंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.