गरुद्वारे के सामने से गुजरी कार जिसमें लगा था भाजपा का झंडा उसे घेर लिया फिर उस झंडे को जबरन उतरवा दिया और देश के प्रधानमंत्री को गाली दिया।
नई दिल्ली: घटना उत्तराखंड में एक गरुद्वारे के कि है जहाँ पर बीजेपी के झंडे वाली गाड़ी को खड़ी देख एक सिख आदमी इतना भड़क गया कि उसने पहले गाड़ी से झंडा जबरन उतरवा दिया फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 'साला कुत्ता' कहा। सुदर्शन न्यूज़ ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वीडियो में शिख आदमी गाडी के चालक से बीजेपी के झंडे को उतारने के लिए कहता है, ड्राइवर विरोध करता है तो जोश में आ कर अपने हाथ से ही जबरदस्ती उखाड़ने की कोशिश करता है। शिख आदमी गाड़ी की नंबर प्लेट दिखाते हुए कहता है कि ये गुरुद्वारे के सामने आया है। इसके चक्कर में इतने सारे शिख ख़तम हो गए और तुम साले का कुत्ते का झंडा लगा कर घूम रहे हो, बस एक बार कह दो ये झंडा नहीं लगाओगे आप ", इस पर चालक तंग आकर कहता है "हमने क्या गलती की, आपको तो अपने आप को फेमस करना था, मैं क्यों कह दूँ"
गुरुद्वारे के बगल से गुजरी वो कार जिसमें लगा था भाजपा का झंडा तो घेर लिया उसको..
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) February 2, 2021
प्रधानमंत्री @narendramodi को खुलेआम दी भद्दी - भद्दी गालियां और उतारू हो गए कार सवारों को मारने पर.
धमकाया व जबरन उतरवाया झंडा.
उत्तराखंड.@tsrawatbjp @Ashokkumarips @uttarakhandcops @BJP4UK pic.twitter.com/EG3sGNWING
लोग इस वीडियो को देख खाफी नाराज़ हैं, लोग इस पर कड़ी करवाई कि मांग कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.