पाकिस्तान पर ईरान ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

पाकिस्तान पर ईरान ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे

पाकिस्तान पर ईरान ने अंदर घुसकर किया सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए

Iran surgical strike on Pakistan, Many Pakistani soldiers also killed
Iran surgical strike on Pakistan, Many Pakistani soldiers also killed (File Photo)


पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक, अब ईरान ने अंदर घुसकर आतंकियों को मारा है, आतंकियों के कब्जे से अपने दो सैनिकों को छुड़ा ले गया। इसके साथ ही ईरान तीसरा देश बन गया है जिसने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा है। इस कारण पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया में फजीहत हो रही है। इससे पहले अमेरिका और भारत ने ऐसा किया है। सर्जिकल स्ट्राइक को मंगलवार रात अंजाम दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि इस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं, जो आतंकवादियों को कवर फायर दे रहे थे।


बताया गया है कि ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से अपने दो सैनिकों को भी छुड़ा लिया है। IRGC से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए बलोचिस्तान में घुसकर जैश अल-अदल के कब्जे से अपने सैनिकों को मुक्त कराया है।  


इससे पहले अमेरिका आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया था। वहीं 2019 में हुए पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस दौरान भारतीय सेना पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया था।  


रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में भी इसकी पुष्टि कर दी गई है, बयान में कहा गया है, ''आतंकी समूह की ओर से अगवा किए गए दो बॉर्डर गार्ड्स को मुक्त कराने के लिए मंगलवार को सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।''


जैश उल-अदल या जैश अल-अदल एक सलाफी जिहादी आतंकी संगठन है जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है। आतंकवादी संगठन को पीछे से पाकिस्तानी सेना समर्थन करती है। इन पर पहले भी नागरिकों के साथ-साथ ईरानी सैनिकों के खिलाफ कई हमले करने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad