फिल्म 'लाइगर' के फर्स्ट लुक रिलीज के मौके पर विजय देवरकोंडा के फैन्स ने ऐसी दीवानगी दिखाई जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं। जिसे देखकर एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
साउथ के सुपरस्टारों में से एक विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है। वह करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। जिसका फर्स्ट पोस्टर सामने आ गया है। यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। वहीं सुपरस्टार विजय के फैंस एक बार फिर कर गुजरने को तैयार है। सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें विजय की फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाते हुए नजर आ रहे हैं तो कई लोग टैटू बनवाते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ स्टार विजय ने खुद इस वीडियो को शेयर करके फैंस को शुक्रिया कहा है।
विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें फैंस पोस्टर को दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'मेरा प्यार... कल आपने मुझे भावुक कर दिया था, खुशी से भावुक') आपका प्यार मुझ तक पहुंच गया है..''
विजय आगे लिखते है, ''एक समय था जब मैं चिंतित था कि कोई भी मेरे द्वारा किए गए काम को नोटिस करेगा, अगर लोग सिनेमाघरों की ओर रुख करेंगे, कल हमने लाइगर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया और राज्यों में उत्सव के दृश्य मुझे आगे बढ़ा दिया'
इसके साथ ही एक्टर ने आगे लिखा, 'इन शब्दों को सुनें और याद रखें -आप बस टीज़र का इंतजार करें - मैं राष्ट्र व्यापी पागलपन की गारंटी दे रहा हूं!' इसके साथ ही विजय ने लिखा संपूर्ण प्यार...तुम्हारा आदमी..विजय देवरकोंडा'
आपको बता दें कि इस फिल्म में अन्नया पांडे नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी।
from India TV Hindi: entertainment Feed

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.