टीम इंडिया की शानदार जीत से निहाल हुआ बॉलीवुड, सेलेब दे रहे बधाई - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

टीम इंडिया की शानदार जीत से निहाल हुआ बॉलीवुड, सेलेब दे रहे बधाई

bollywood shah rukh khan arjun kapoor ranveer singh and other celebs celebrate india s remarkable win against australia in test cricket

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम की 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी जोश का माहौल है। हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहा है

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम की 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी जोश का माहौल है। हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहा है। रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, शाहरुख खान, फरहान अख्तर, करण जौहर सहित कई सेलेब्स भारतीय टीम को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड अमिनेता शाहरुख खान ने भी ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'हमारी टीम के लिए एक पूरी तरह से शानदार जीत !!! गेंद द्वारा इसे प्रकट करने के लिए पूरी रात लगे रहे। अब थोड़ा आराम से सोएंगे और इस ऐतिहासिक क्षण का स्वाद चखेंगे। हमारे सभी लड़कों को प्यार और इस जीत के माध्यम से हमें पॉवर में लाने के लिए बहुत प्रशंसा करते हैं। चक दे ' इंडिया! '


अर्जुन कपूर ने तस्वीर शेयर करके लिखा, 'क्या ऐतिहासिक जीत। लड़कों ने क्या संयम, धैर्य, लचीलापन और मानसिकता दिखाई है। पूरा भारत आपके लिए खुश हो रहा है! '


अक्षय कुमार ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई


रणवीर सिंह ने भी तस्वीर शेयर करके लिखा, 'ऐतिहासिक जीत !!! क्या प्रयास !!! बहुत गर्व!!!



करण जौहर ने भी अपनी खुशी जाहिर की


हुमा कुरैशी ने भी टीम इंडिया को दी बधाई।



रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'भारत जिंदाबाद ..... आप पर गर्व है टीम इंडिया - यह एक बहुत बड़ी जीत है। '


कार्तिक आर्यन ने लिखा- इस मैच पर तो फिल्म बननी चाहिए


टीवी एक्टर नकुल मेहता ने किया ये पोस्ट


अमिताभ बच्चन ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई


अमीषा पटेल



सोहम शाह


रितेश सिधवानी



from India TV Hindi: entertainment 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad