![एजाज खान बिग बॉस 14 छोड़कर जा रहे हैं। ये सुनकर सभी घरवाले दुखी हो जाते हैं। वहीं, देबोलीना को देखकर उनके होश उड़ जाते हैं। एजाज खान बिग बॉस 14 छोड़कर जा रहे हैं। ये सुनकर सभी घरवाले दुखी हो जाते हैं। वहीं, देबोलीना को देखकर उनके होश उड़ जाते हैं।](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2021/01/biggboss-1610956868.jpg)
एजाज खान बिग बॉस 14 छोड़कर जा रहे हैं। ये सुनकर सभी घरवाले दुखी हो जाते हैं। वहीं, देबोलीना को देखकर उनके होश उड़ जाते हैं।
पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घर से कंटेस्टेंट्स लगातार बाहर आ-जा रहे हैं। अब घर के अंदर 106 दिन बिताने और फैंस का दिल जीतने के बाद एजाज खान बेघर होने वाले हैं। उनकी जगह बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकीं देबोलीना भट्टाचार्जी दिखाई देंगी। एक तरफ एजाज के जाने की खबर सुनकर घरवाले दुखी हैं तो दूसरी तरफ देबोलीना की एंट्री पर उनके होश उड़ चुके हैं।
प्रोमो में दिखाया गया है कि एजाज खान को उनके 106 दिनों की जर्नी दिखाई जाती है, जिसे देखकर सभी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं- 'वो शख्स जो इस सीजन में घर में प्रवेश करने वाले पहले सदस्य बने और इसके साथ पूरे 106 दिन उन्होंने इस घर में बिताए, लेकिन अब उन्हें ये शो यहीं पर छोड़कर जाना होगा।'
आखिर यूं अचानक एजाज को क्यों छोड़ना पड़ा बिग बॉस का घर उनकी जगह देबोलीना ने क्यों ली, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल सकेगा।
फिलहाल घरवालों के ऊपर एक और विपत्ति आने वाली है। बिग बॉस ने घरवालों को सजा देते हुए पूरे घर का राशन हटा दिया है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं- 'घर का सारा राशन बिग बॉस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब उन्हें टास्क में जीतकर ही कुछ खाने को मिलेगा।
#BiggBoss ne zabt kar liya ghar ka saara ration har ek kone se! Kis tarah se kamana padega ab gharwalon ko har ek daana?
— ColorsTV (@ColorsTV) January 18, 2021
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 pic.twitter.com/sXxcHaPnDp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.