![बेटी के जन्म के 7 दिन बाद विराट कोहली ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखी ये बात virat kohli changed his twitter status](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2021/01/virat-1610961740.jpg)
विराट कोहली ने बदला अपना ट्विटर बायो
11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था। अब विराट ने अपना ट्विटर बायो बदलकर खास बात लिखी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। 11 जनवरी को अनुष्का ने नन्ही परी को जन्म दिया था। अभी तक उन्होंने अपनी बच्ची के नाम का खुलासा नहीं किया और ना ही कोई तस्वीर शेयर की है, लेकिन इस बीच विराट ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया है।
विराट कोहली अपनी बेटी के जन्म से कितना खुश हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो बदलकर 'एक गौरवशाली पति और पिता' लिखा है।
![virat kohli changed his twitter status virat kohli changed his twitter status](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2021/01/vurat-1610961739.jpg)
विराट कोहली ने बदला अपना ट्विटर बायो
बेटी के जन्म के बाद विराट ने किया था ट्वीट
बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने ट्वीट किया था, "हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज (सोमवार को) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। आपके प्यार और मंगल कामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।" उन्होंने कहा, "अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।"
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
सोशल मीडिया पर की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
पिछले साल अगस्त में कोहली और अनुष्का ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की थी। दोनों ने अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा था- 'और फिर हम तीन हो गए..जनवरी 2021 में आने वाला है।'
बच्चे के जन्म से पहले कराया था कोरोना टेस्ट
अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। कोहली और अनुष्का ने 31 दिसंबर को डिनर के वक्त की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इसी तस्वीर के साथ जारी संदेश में कोहली ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने का जिक्र किया था।
बच्चे के जन्म से पहले कराया था कोरोना टेस्ट
अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। कोहली और अनुष्का ने 31 दिसंबर को डिनर के वक्त की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों काफी खुश दिबच्चे के जन्म से पहले कराया था कोरोना टेस्ट
अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। कोहली और अनुष्का ने 31 दिसंबर को डिनर के वक्त की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इसी तस्वीर के साथ जारी संदेश में कोहली ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने का जिक्र किया था।खाई दे रहे थे। इसी तस्वीर के साथ जारी संदेश में कोहली ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने का जिक्र किया था।
2017 में हुई थी शादी
कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की थी, जहां कुछ करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।
अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ही कोहली आस्ट्रेलिया दौरे पर केवल पहले टेस्ट मैच में ही खेल पाए थे और इसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे। हालांकि वो वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा थे।
(IANS इनपुट के साथ)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.