26 जनवरी को किसानों की तरफ से निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की तरफ से निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह घटना अमृतसर के अटारी वेरका बाईपास पर स्थित कस्बा वल्ला में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई। जिसमें भारी संख्या में महिलाएँ और बच्चे शमिल थे। इस दौरान पानी का टैंकर लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक का इस पर से नियंत्रण खो गया और उसने टैंकर सहित कई ट्रैक्टर विरोध मार्च कर रही महिलाओं को रौंद दिया। इस घटना में 2 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 5 महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
2 Old Women were Killed & 3 got Injured when a Tractor ran over them during Tractor Parade#FarmersProtest pic.twitter.com/hWGIq4olWY
— Chhoro Marwadi (@ChhoroMarwadi) January 28, 2021
मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान गुलजार सिंह, मक्खण विंडी गाँव का निवासी है, जो कि राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस पूछताछ में दोषी चालक ने बताया कि उसे टैंकर चलाना नहीं आता था। न ही उसके पास कोई लाइसेंस है। पुलिस की तरफ से ड्राईवर को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी घायल महिलाओं को भर्ती कराया गया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल पसर गया। साथ ही ट्रैक्टर परेड भी स्थगित कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.