अब आधार कार्ड की तरह फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे Voter ID कार्ड, जानें कैसे - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 24 जनवरी 2021

अब आधार कार्ड की तरह फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे Voter ID कार्ड, जानें कैसे

Now you can download Voter ID card on phone like Aadhaar Card: मतदाता दिवस के मौके पर भारत सरकार e-EPIC ऐप लॉन्च करने जा रही है. इस ऐप के मदद से लोग घर बैठे फोन पर अपना वोटर आईडी कार्ड जैनरेट कर सकेंगे. इस ऐप को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा. 

Now you can download Voter ID card on phone like Aadhaar Card


नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) 25 जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस ऐप की मदद से अब आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन (Online Voter Id Card) जैनरेट किए जा सकेंगे. 



दो फेज में शुरू होगी सेवा
इस ऐप को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा. पहला फेज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा, जिसमें ये सुविधा 19 हजार नए वोटर्स को दी जाएगी. जबकि दूसरा फेज 1 फरवरी से शुरू होगा जिसमें सभी वोटर्स इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यानी अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. आप उसे अपने फोन में साथ लेकर चल सकेंगे. यह ठीक उसी तरह का होगा जैसे इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास होता है जिसे हवाई यात्रा करने से पहले डाउनलोड किया जाता है. 

मोबाइल नंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते वक्त मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. मतदाता सूची में मोबाइल नंबर और नाम दर्ज होने के बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा. इसके बाद ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए e-EPIC ऐप डाउनलोड कर उसमें रजिस्टर कर सकेंगे और नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

(Can voter ID card be downloaded online?)
जो लोग पहले से मतदाता के रूप में दर्ज हैं, उन्हें डिजिटल कार्ड के लिए अपनी पूरी डिटेल रीवेरीफाई कराना होगा. यह प्रक्रिया वैसे ही है जैसे बैंक में केवाईसी के लिए कराना होता है. यहां भी आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल देना होगा ताकि फोन और मेल पर आपको जानकारी दी जा सके.


डिजीटल सुविधा से वोटर्स को होंगे ये लाभ
इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है. अब वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए अधिक समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. वहीं अब नए वोटर कार्ड बनवाने या पुराने कार्ड में बदलाव करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने फोन पर ही इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी ऐप (e-EPIC) डाउनलोड करके डिजीटल वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं वोटर आईडी कार्ड गुम जाने की स्थिति में भी ये ऐप काम आएगी. लोग सिर्फ 25 रुपये की फीस अदा कर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad