जब गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई थी तब कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) ही वहां कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे. तब 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों ने चीन के सैनिकों को उनकी कमजोरी का एहसास करा दिया था.
![]() |
Martyr Colonel Santosh Babu (File Photo) |
नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन (China) की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) को इस साल महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले सैनिकों को वीरता पुरस्कार दिया जाता है. यानी इस बार के गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से नवाजा जाएगा.
भारतीय सेना ने की थी सिफारिश
भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से इस बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लेकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) तक के कई सैन्य ऑपरेशन में शामिल हुए जवानों को सम्मानित करने की सिफारिश हुई थी. इसे 72 वें गणतंत्र दिवस (72 Republic Day: 26 January, 2021) के विशेष अवसर पर देश के जवानों का सम्मान कर उनकी हौंसला अफजाई करने का प्रयास माना जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.