कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर अपने ही बयान पर घिरते जा रहे हैं. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज (Indian Armed Forces) को लेकर दिए गए बयान पर सेना के वरिष्ठ पूर्व अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना (Indian Army) और चीन (China) को लेकर जो बयान दिया उस पर देश के तमाम वरिष्ठ पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जाहिर की है. रिटायर्ड आर्मी आफीसर्स ने इसे सेना और देश का अपमान बताया है. राहुल गांधी के बयान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने वाले अधिकारियों में भारतीय सेना (Indian Army), वायु सेना (Air Force) और नौसेना (Indian Navy) के पूर्व अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा है, भारतीय सेना ने सदैव हमारी मातृभूमि की रक्षा की है. उन्होंने कहा है कि देश के इतने वरिष्ठ नेता द्वारा ऐसा बयान दिए जाने से बेहद आहत हैं.
क्या कहा है राहुल ने
दरअसल तमिलनाडु में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोदी सरकार चीन (China) से भारत को सुरक्षित रखने के लिए सेना (जल, थल और वायुसेना) का उपयोग कर रही है यदि वह भारत के मजदूरों, किसानों, श्रमिकों का विश्वास जीतती है तो वहां (सीमा) पर सेना को खड़ा करने की जरूरत नहीं होगी. चीन की देश के अंदर आने की हिम्मत भी नहीं होगी.' राहुल गांधी के इसी बयान पर सेना के तमाम पूर्व अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.