Diwali पर पटाखे न फोड़ने की अपील कर Virat Kohli ट्रोल हुए थे, लोगों ने Anushka Sharma को भी नहीं छोड़ा
टीम इंडिया के कैप्टन Virat Kohli ने फैंस और अपने चाहने वालों को शनिवार को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं दीं थी। उन्होंने एक वीडियो मैसेज शेयर किया था जिसमें इस त्योहार पर पटाखे ना जलाने की बात कही थी, मगर उनका यह मैसेज उन पर और उनकी पत्नी Anushka Sharma पर भारी पड़ गया।
दरअसल कोहली ने फैंस से रोशनी के इस त्योहार पर प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे न चलाने की अपील की थी. मगर उनके इस मैसेज पर कई फैंस भड़क गए और कोहली के साथ साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Happy Diwali 🙏🏻 pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020
इसके बाद ट्विटर पर कोहली के बर्थडे का एक वीडियो को आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें कोहली और अनुष्का के साथ में केक काटने से पहले बैकग्राउंड में पटाखे चलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रोलर्स ने इस वीडियो को कोहली के दिवाली संदेश वाले वीडियो के साथ जोड़कर काफी ट्रोल किया.
Mr. @imVkohli we are your fan ...fan of your game fan for your contribution for the nation....but please please don't be hypocrite and don't preach us ......on Cramer bursting or on our any holy festivals....mind it...🙏🙏🙏🙏 https://t.co/EFKZiZrj4U
— Jitendra H.chopra (@jhchopra) November 14, 2020
एक यूजर ने लिखा कि विराट और अनुष्का के पास प्राइवेट जेट है जो 3 घंटे में ही इतना कार्बन डाइऑक्साइड निकालता है, जितना एक इंसान सालभर में।
India's per person per year CO2 emission is approx 1.8 tonnes.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 14, 2020
A private jet generates nearly 6 tonnes of CO2 emission in just one 3 hrs trip.
Kohli and Anushka owns a private jet.
Never let a privileged rich preach you on enviornment unless they lead by example.
एक यूजर ने लिखा कि 'इसलिए जब आप धूम्रपान करते हैं तो आप ऑक्सीजन छोड़ते हैं।'
@AnushkaSharma so u releaae oxygen when u smoke ...Diwali and carbondioxide And that jet
— sriragh (@sriragh5) November 15, 2020
u own generates 6 tonnes of CO2 emission in just one 3 hrs trip. Kohli and Anushka own a private jet. lead by example. pic.twitter.com/Ze5lWyujBs
कुछ ने इसे सनातन धर्म से भी जोड़ कहा कि विराट उन्हें पटाखे ना जलाने की सीख ना दें, क्योंकि यह एक त्योहार है। विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.