Diwali पर पटाखे न फोड़ने की अपील कर विराट कोहली ट्रोल हुए थे, लोगों ने अनुष्का को भी नहीं छोड़ा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 नवंबर 2020

Diwali पर पटाखे न फोड़ने की अपील कर विराट कोहली ट्रोल हुए थे, लोगों ने अनुष्का को भी नहीं छोड़ा

 

Virat Kohli trolls by pleading not to burst firecrackers on diwali

Diwali पर पटाखे न फोड़ने की अपील कर Virat Kohli ट्रोल हुए थे, लोगों ने Anushka Sharma को भी नहीं छोड़ा 

टीम इंडिया के कैप्टन Virat Kohli ने फैंस और अपने चाहने वालों को शनिवार को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं दीं थी। उन्होंने एक वीडियो मैसेज शेयर किया था जिसमें इस त्योहार पर पटाखे ना जलाने की बात कही थी,  मगर उनका यह मैसेज उन पर और उनकी पत्‍नी Anushka Sharma पर भारी पड़ गया। 

दरअसल कोहली ने फैंस से रोशनी के इस त्‍योहार पर प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे न चलाने की अपील की थी. मगर उनके इस मैसेज पर कई फैंस भड़क गए और कोहली के साथ साथ उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

इसके बाद ट्विटर पर कोहली के बर्थडे का एक वीडियो को आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें कोहली और अनुष्‍का के साथ में केक काटने से पहले बैकग्राउंड में पटाखे चलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रोलर्स ने इस वीडियो को कोहली के दिवाली संदेश वाले वीडियो के साथ जोड़कर काफी ट्रोल किया.

एक यूजर ने लिखा कि विराट और अनुष्का के पास प्राइवेट जेट है जो 3 घंटे में ही इतना कार्बन डाइऑक्साइड निकालता है, जितना एक इंसान सालभर में।

एक यूजर ने लिखा कि 'इसलिए जब आप धूम्रपान करते हैं तो आप ऑक्सीजन छोड़ते हैं।' 

कुछ ने इसे सनातन धर्म से भी जोड़ कहा कि विराट उन्हें पटाखे ना जलाने की सीख ना दें, क्योंकि यह एक त्योहार है। विराट कोहली इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad