Man from Parallel Universe: काल्पनिक देश Taured से आया एक रहस्यमय इंसान
Time Travel: दुनिया में रहस्यमयी खबरों की कोई कमी नहीं है। पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। पर कुछ रहस्य ऐसे भी हैं। जिनको समझ पाना असंभव ही लगता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही एक रहस्यमय और रियल कहानी के बारे में । जापान के एयरपोर्ट से एक शख्स के गायब हो जाने की कहानी। जिसे सुनकर आप हैरान ही हो जाएंगे।
दरअसल आज से लगभग 70 साल पहले। कुछ ऐसी ही रहस्यमयी घटना जापान के एक एयरपोर्ट पर घटी थी। जो आज भी एक अनसुलझी पहेली की तरह है। जापान के एक एयरपोर्ट पर एक रहस्यमयी शख्स आ गया था। जो खुद को एक ऐसे देश का नागरिक बता रहा था। जो असल में धरती पर कहीं है ही नहीं। इतना ही नहीं। एक बंद कमरे से वो अचानक गायब भी हो गया था। जिसके बाद वो कभी नहीं दिखा।
वीडियो देखें: भविष्य से आया रहस्यमय इंसान
ये पूरी घटना जुलाई 1954 की है। दोपहर के साढ़े बारह बज रहे थे। जब एक यूरोपियन प्लेन, टोक्यो के हेनेडा हवाईअड्डे पर लैंड हुआ। हर बार की तरह, प्लेन में सवार सभी यात्री नीचे उतरे। और चेक आउट काउंटर की तरफ गए। अब वहां बैठे अधिकारी, सभी यात्रियों के पासपोर्ट की जांच कर रहे थे। तभी उन्हें एक ऐसा यात्री मिला, जिसके पासपोर्ट को देख कर वो हैरान रह गए। बता दें कि यात्री के पासपोर्ट पर "टॉरेड" (Taured) नाम के एक देश का नाम लिखा हुआ था। जांच कर रहे अधिकारियों ने इससे पहले कभी ऐसे किसी देश का नाम ही नहीं सुना था। जिसके बाद उन्हें वो यात्री संदिग्ध लगा। इसलिए, उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी। जिसके बाद उस यात्री को पूछताछ के लिए अलग कमरे में ले जाया गया। अब सवाल जवाब शुरू हो गए थे ।
जिसमे अधिकारियों ने सबसे पहले तो उससे जापान आने का कारण पूछा। इसपर उसने बताया कि वो एक बिजनेस मैन है और बिजनेस के सिलसिले में ही यहां आया है। जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उस रहस्यमय यात्री के पासपोर्ट की जांच की । जिसपर उसके देश का नाम "टॉरेड" लिखा था। उन्हें भी बड़ा आश्चर्य हुआ कि क्या सच में ऐसा कोई देश है भी । अब अधिकारियों के पूछने पर, उसने बताया कि इस पासपोर्ट पर ये कोई उसकी पहली यात्रा नहीं है। बल्कि, वो तो यूरोप के कई देशों में भी जा चुका है। अब अधिकारियों को भी उसकी बातें सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ। क्योंकि उसके पासपोर्ट पर दूसरे देशों के मुहर भी लगे थे। जो बिल्कुल असली थे। लेकिन फिर भी, वे इस बात को मानने को कतई तैयार नहीं थे। कि जिस देश से वो यात्री आया है। असल में वो धरती पर कहीं है? सुरक्षा अधिकारियों ने ये जानने के लिए, कि टॉरेड आखिर धरती पर, है कहां । उसको दुनिया का मैप दिखाया। और पूछा कि उसका देश कहां है। इसपर उस यात्री ने अंडोरा नाम के देश पर ऊंगली रखते हुए कहा । और कहा कि यहां उसका देश है। लेकिन उसे ये समझ नहीं आ रहा, कि यहां टॉरेड की जगह अंडोरा क्यों लिखा हुआ है। ये सुनकर अधिकारी और भी ज्यादा हैरान हो गए, कि आखिर ये शख्स खुद को एक काल्पनिक देश का क्यों बता रहा है। लेकिन उसका पासपोर्ट, वीजा और बाकी डॉक्यूमेंट्स को, देखकर लग रहा था कि वो सच बोल रहा है।
अब वो रहस्यमय यात्री सच बोल रहा था या झूठ? ये जानने का सिर्फ एक ही तरीका था। और वो ये कि वो बिजनेस के सिलसिले में किससे मिलने आया था? अब अधिकारियों के पूछने पर उसने उस कंपनी का नाम बताया। जहां उसे जाना था। साथ ही उस होटल के बारे में भी बताया। जहां उसे ठेहरना था। इसके बाद अधिकारियों ने, उस कंपनी और होटल से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने ऐसे किसी भी व्यक्ति को, पहचान ने से इनकार कर दिया । अब जांच अधिकारियों को लगा, कि शायद ये कोई शातिर अपराधी है। जो अपनी पहचान छुपा रहा है। और यहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया है। इसके बाद उन्होंने उसका सारा सामान जब्त कर लिया। और पुलिस की कड़ी निगरानी में, उसे एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया। लेकिन अगले दिन, जब कमरे का दरवाजा खोला गया। तो पुलिस ये देख कर चौंक गई। कि कमरे में तो कोई है ही नहीं । जबकि बाहर पुलिस का पहरा था। और कमरे की सभी खिड़कियों को, पहले ही सील कर दिया गया था। पुलिस को ये जानकर और भी ज्यादा हैरानी हुई। कि एयरपोर्ट पर उसका पासपोर्ट, वीजा और बाकी कागजात जो जब्त किए गए थे, वो भी गायब थे। अब किसी को भी, ये समझ में नहीं आ रहा था। कि आखिर ये हुआ कैसे ?
आज सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहुत सारी कहानियां प्रचलित हैं। कोई कहता है कि वो रहस्यमय शख्स है। कोई दूसरी दुनिया से आया था। कोई कहता है कि टाइम मशीन के जरिए वो गलती से यहां आ गया होगा । और जब उसने देखा कि उसका राज खुलने वाला है। तो वो कहीं गायब हो गया । क्या सच है क्या झूठ? ये तो कोई नहीं जानता । लेकिन इस रहस्यमय घटना पर कई किताबें जरूर लिखी जा चुकी हैं। जिनमें से एक है डायरेक्टरी ऑफ पॉसिबिलिटीज (Directory Of Possibilities)।
अब उस इंसान ने टाइम ट्रैवल (TimeTravel) किया था या नही । ये तो हम नही जानते । लेकिन, इस पोस्ट के दूसरे भाग में, हम आपको जो कहानियाँ बतायेंगे। उन्हे सुनकर टाइम ट्रैवल पर जरूर यकीन हो जाएगा ।
Disclaimer: इस पोस्ट में दी गई जानकारियां इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है। हम और हमारी साइट इन सब की पुष्टी नही करता है।
#TimeTravel #parallelworld #paralleluniverse #taured
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.