रात में भूलकर भी न निकलें दिल्ली की इस सड़क पर, चुड़ैल से पड़ सकता है पाला
![]() |
लिफ्ट मांगती चुड़ैल का सच |
Delhi Cantt: क्या आपको भूत प्रेत और आत्माओं में विश्वास है। दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं। जो आपके मन में डर पैदा कर देती हैं। ऐसा डर, जो हमेशा के लिए जहन में रह जाता है। ये जगहें, भूतिया जगहें, या Haunted Place के नाम से जाने जाते है। जिन्हें लेकर कई डरावनी और भूतिया कहानियां (Horror Stories) सामने आती हैं। कि लोग वहां रात ही नही। दिन में भी जाने से कतराते हैं। उन्ही में से एक जगह है दिल्ली कैंट। राजधानी दिल्ली का 'दिल्ली कैंटोनमेंट रोड' को भारत की सबसे डरावनी जगहों (most haunted places in india) में से एक माना जाता है। यहां जितनी भूतिया घटनाएं (Paranormal Activities) होती हैं। उतनी किसी दूसरी सड़क पर नहीं होती। दिन के समय तो इस रोड पर चहल पहल और आवा जाई रहती है। लेकिन जैसे ही अंधेरा होता है। ये जगह काफी सुनसान और वीरान हो जाता है। रात में यहां से गुजरना तो दूर। कोई इस रोड के आस पास भी नही भटकता । रात में जब कोई ड्राइविंग करते हुए इस सड़क के मध्य में पहुंचता हैं। तब उसकी गाड़ी की स्पीड बदल जाती है।
कहते हैं कि आधी रात को यहाँ सफेद साड़ी में, एक महिला की आत्मा नजर आती है। और वो अक्सर यहाँ से गुजरने वाले गाड़ियों से लिफ्ट मांगती है। उस आत्मा के लिफ्ट मांगने पर, जो भी व्यक्ति गाडी नहीं रोकता। तो वो आत्मा बहुत गुस्सा हो जाती है। वो उनका पीछा करती है। और तेज रफ़्तार से गाड़ी के साथ साथ ही भागने लगती है।
क्या वो सच में कोई आत्मा है या कुछ और ? जानने के लिए आप इस वीडियो को ऐंड तक पूरा देखें :
#delhicantt #haunted #horrorstory
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.