TMKOC: Kajal Pisal के 'दयाबेन' बनने के चर्चे हुए तेज, जानिए कबसे शूटिंग शुरू करेंगी एक्ट्रेस ? - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 13 अगस्त 2022

TMKOC: Kajal Pisal के 'दयाबेन' बनने के चर्चे हुए तेज, जानिए कबसे शूटिंग शुरू करेंगी एक्ट्रेस ?

TMKOC: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार खबरों में बना हुआ है। शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है।

TMKOC: Kajal Pisal के 'दयाबेन' बनने के चर्चे हुए तेज, जानिए कबसे शूटिंग शुरू करेंगी एक्ट्रेस ?



TMKOC: छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। ये सीरियल पिछले कई सालों से लोगों के दिलों पर राज करता हुआ आ रहा है। शो का हर किरदार फैंस के दिलों में बसता है। वहीं एक के बाद एक स्टार के शो छोड़ने को लेकर फैंस काफी निराश चल रहे हैं। इसी बीच दयाबेन की तलाश भी जारी है। दयाबेन का किरदार सीरियल में दिशा वकानी निभाया करती थीं। जबसे वो शो छोड़कर गई हैं। मेकर्स तो अभी तक इस कैरेक्टर के लिए सही शख्स नहीं मिला है। 

लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स की तलाश अब पूरी हो गई है। दावा किया जा रहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में दयाबेन के किरदार में एक्ट्रेस काजल पिसल ( Kajal Pisal) नजर आ सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ उनके नाम के चर्चे हो रहे हैं। लेकिन वहीं Telly Chakkar की रिपोर्ट की मानें तो - उन्होंने इस बात की सच्चाई पता करने के लिए एक्ट्रेस को कॉल भी किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने उनका फोन नहीं उठाया।



माना जा रहा है फिलहाल वो अभी इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती हैं। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो काजल अगले महीने से शूटिंग शुरू कर देंगी। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से इन खबरों पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। 



बता दें अब तक दयाबने के किरदार के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। काजल से पहले ऐश्वर्या सखुजा का नाम सामने आया था। दावा किया गया था कि ऐश्वर्या सखुजा ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। इस बारे में खुद ऐश्वर्या ने भी जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने इस रोल के लिए टेस्ट दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कर पाऊंगी।' 


from India TV Hindi News: entertainment Feed https://ift.tt/RWJBoiz
https://ift.tt/y8z1hXS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad