एक आत्मा करती है बॉर्डर पर भारत की रक्षा, चीनी सैनिक भी थर थर कांपते हैं
![]() |
बाबा हरभजन सिंह जो मरके भी जिन्दा हैं |
इस भारतीय सैनिक की आत्मा देती है चीन बॉर्डर पर पहरा
Baba Harbhajan Singh a Soldier who is alive even after Death: दोस्तों भारतीय सैनिक अपनी जान हथेली पर रखकर देश एवं देशवासियों की रक्षा के लिए सदैव तैनात रहते हैं। सैनिक की बदौलत ही देश के लोग बेखौफ जी पाते हैं। यूं तो भारतीय जवान जीते जी अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने देश की सुरक्षा करते ही हैं। लेकिन क्या आप ये मान सकते हैं कि हमारे देश की सीमा की सुरक्षा एक आत्मा भी करती है। ये सवाल सुनने में भले ही अजीब लग रही होगी लेकिन यह सच्च है।
एक ऐसे जांबाज सैनिक की आत्मा जिसमे देश भक्ति का जुनून इस कदर था कि वो मरने के बाद भी अपनी ड्यूटी कर रहा है। और जो खुद तो शहीद हो गया लेकिन आज भी उसकी आत्मा हमारे देश की रक्षा करती है। आज भी वो शहीद जिसका नाम था बाबा हरभजन सिंह (Baba Harbhajan Singh) अपनी नौकरी को बहुत ही ईमानदारी से निभाता है। और यही नहीं इस आत्मा को वेतन, छुट्टी से लेकर प्रमोशन तक की सुविधाएं भी दी जाती है।
कुछ लोग हैं जिन्हें हमारी ये बात मजाक लगेगी, लेकिन मानो या न मानो, आर्मी के साथ साथ वहां के लोगों का भी ऐसा ही मानना है।
इस सैनिक की आत्मा आज भी करती है भारत - चीन बॉर्डर की रखवाली
#BabaHarbhajanSingh #IndianArmy #NathulaPass
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.