Deepika Padukone and Ranveer Singh: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने नए अलीबाग वाले घर में गृह प्रवेश पूजा की।
Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब इस कपल ने फैंस से ऐसी खुशखबरी शेयर की है कि अब सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की कतार लगी है। दरअसल, हाल ही में दीपिका और रणवीर ने अलीबाग में अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा की। पूजा में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए।
तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब ये कपल शायद इसी घर में शिफ्ट हो चुका है। इस घर को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। रणवीर और दीपिका ने अपने इस घर को खरीदने में मोटी रकम खर्च की है।
रणवीर ने शेयर की तस्वीरें
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूजा की कुछ झलकियां शेयर कीं। तस्वीरों में इस सेलेब्रिटी कपल को पूजा के लिए कंफर्टेबल सफेद कपड़ों में देखा जा सकता है। तस्वीरों में दोनों के चेहरे नजर नहीं आ रहे लेकिन उनके पास हवन और पूजा की विधियां होती दिख रही हैं। यह पूजा एकदम वैसे ही हो रही है जो आमतौर पर सभी घरों में सकारात्मकता लाने के लिए की जाती है।
न्यूड फोटोशूट से किया था हंगामा
हाल ही में रणवीर एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में थे। जबकि उनके फोटोशूट को कुछ लोगों ने 'अश्लील' बताया था। जबकि उनके दोस्तों और को-स्टार्स ने उनका दिल से सपोर्ट किया था। सपोर्ट करने वालों में अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, विद्या बालन उन हस्तियों में शामिल थे। वहीं जिन्होंने रणवीर के पक्ष में बात की।
https://ift.tt/UC75gHk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.