Rajeev Sen Divorce: Sushmita Sen की मां की तबियत हुई खराब - बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं बेटे का तलाक - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

Rajeev Sen Divorce: Sushmita Sen की मां की तबियत हुई खराब - बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं बेटे का तलाक

Rajeev Sen Divorce: राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) अपने तलाक को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। लेकिन इन दोनों के तलाक की खबरों का असर अब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की तबियत पर पड़ने लगा है।

Rajeev Sen Divorce: Sushmita Sen की मां की तबियत हुई खराब - बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं बेटे का तलाक

Rajeev Sen Divorce: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का परिवार इन दिनों अपनी निज़ी ज़िंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहा है। एक तरफ सुष्मिता सेन का नया-नया रिलेशनशिप, तो दूसरी तरफ भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) का तलाक। इन सभी खबरों ने बॉलीवुड की गलियों का बाज़ार गर्म किया हुआ है। राजीव सेन और चारु असोपा के बीच लगातार तकरार चल रही है।

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादी शुरू से लाइमलाइट में बनी हुई है। दोनों ने बड़े ही धूम-धाम से शादी की थी। राजीव और चारु अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें भी शेयर किया करते थे। लेकिन पिछले लंबे वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें तेज हैं। लेकिन सभी खबरों के बीच सुष्मिता सेन के घर का माहौल काफी खराब हो गया है। बच्चों के फैसलों का सीधा असर एक्ट्रेस की मां की तबियत पर हो रहा है। 

दरअसल चारु का आए दिन सोशल मीडिया पर आकर अपनी शादी पर बयान देना। राजीव की मां को ठेस पहुंचा रहा था। इतना ही नहीं सुष्मिता के भाई को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा था। जिसके चलते दोनों ने आखिरकार तलाक का फैसला ले लिया है। बता दें 16 अगस्त 2022 को चारु असोपा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते पर बात की। चारु ने अपनी बेटी जियाना के फर्श पर चलने की एक झलक शेयर करते हुए की। चारु ने यह भी कहा कि, वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं और जिस व्यक्ति से वह प्यार करती हैं, उससे अलग होना उनके लिए आसान नहीं है।

बता दें - दोनों के अलग होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। लेकिन अब इस जोड़ी ने फाइनली अलग होने की ठान ली है। वहीं योशल मीडिया यूजर्स भी इस जोड़ी की हरकतों से परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि कभी साथ आ जाते हैं...कभी दूर भागते हैं...आखिर चल क्या रहा है ये सब। राजीव और चारु 7 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे।

from India TV Hindi News: entertainment Feed https://ift.tt/VJvzaps
https://ift.tt/mxZhYMQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad