Tanushree Dutta को सता रहा मौत का डर? बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

Tanushree Dutta को सता रहा मौत का डर? बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार

Tanushree Dutta feel Fear of death: तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के कुछ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्हें डर है कि उनके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Tanushree Dutta को सता रहा मौत का डर? बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार

Tanushree Dutta feel Fear of death: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सबका ध्यान खींच रही हैं। उन्हें अपने साथ किसी अनहोनी होने का डर सता रहा है। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद साल 2018 में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर आरोप लगाते हुए देश में #MeToo अभियान की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी इस पोस्ट में नाना पाटेकर का नाम लिया है। 


दरअसल, तनुश्री दत्ता ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से बॉलीवुड में फिर से तहलका मचा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें तनुश्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। उन्होने यहां अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से करते हुए नाना पाटेकर का जिक्र किया है।  


बोलीं- नाना पाटेकर होंगे जिम्मेदार 

तनुश्री दत्ता ने लिखा है, 'अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दें कि #MeToo आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं! कौन है बॉलीवुड माफिया? वही लोग जिनके नाम SSR की  मौत के मामले में बार-बार सामने आए। (ध्यान दें कि सभी के पास एक ही क्रिमिनल लॉयर है)।'

बॉलीवुड माफिया के बहिष्कार की अपील 

इसके आगे तनुश्री दत्ता ने इस बॉलीवुड माफिया के बहिष्कार की अपील की है। उन्होंने लिखा, 'उनकी फिल्में न देखें। उनका पूरी तरह से बहिष्कार करें। उन सभी इंडस्ट्री के चेहरे और पत्रकारों के पीछे जाओ, जिन्होंने मेरे और पीआर के बारे में फर्जी खबरें फैलाई हैं। वह भी उन लोगों के साथ अभियान में जुड़े हुए हैं। सबके पीछे पड़ जाओ। उनके जीवन को नर्क बना दो क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया! कानून और न्याय ने भले ही मुझे फेल कर दिया है लेकिन मुझे इस महान राष्ट्र के लोगों पर विश्वास है।'


पहले कही थी साजिश की बात

आपको बता दें कि बीते दिनों भी तनुश्री ने एक पोस्ट शेयर करके यह बताया था कि उनके खिलाफ साजिश चल रही है। जिसके चलते उनकी कार कर एक्सीडेंट कराया गया, साथ ही उन पर कई तरह से हमले भी हो रहे हैं। 

from India TV Hindi News: entertainment Feed https://ift.tt/kzrVysm
https://ift.tt/vT7Imkp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad