Squid Game: The Challenge: 74वे एमी अवॉर्ड में अब 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' का नाम शामिल हो गया है। 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' का नाम पहली नॉन इंग्लिश सीरिज के लिए नॉमिनेट किया गया है।
![Squid Game- The Challenge: खूनी खेल वाली 'स्क्विड गेम्स' और 'सक्सेशन' ने सबको पछाड़ा, 74वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में बजा डंका Squid Game- The Challenge: खूनी खेल वाली 'स्क्विड गेम्स' और 'सक्सेशन' ने सबको पछाड़ा, 74वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में बजा डंका](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/07/emmy-nominations-1657688063.jpg)
Squid Game: The Challenge: ओटीटी की दुनियां की सुपरहिट सीरिज़ 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' को भला किसने नहीं देखा होगा। नेटफ्लिक्स की ये सीरिज़ एक बार फिर से इतिहास रचने को तैयार है। कोरियन ड्रामा सीरिज़ के पहले सीज़न ने सभी का बेशुमार प्यार हासिल किया। 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' के दूसरे सीज़न की घोषणा भी की जा चुकी हैं। सीरिज़ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई हैं। इसी बीच 'स्क्विड गेम' सीरिज के चाहनेवालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
'Squid Game' becomes first non-English show to earn Emmy nomination
— ANI Digital (@ani_digital) July 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/VAnuorwc78#SquidGame #Emmys2022 #EmmyNominations pic.twitter.com/fWQdhOG7yn
74वे एमी अवॉर्ड में अब 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' का नाम शामिल हो गया है। 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' का नाम पहली नॉन इंग्लिश सीरिज के लिए नॉमिनेट किया गया है। एमी अवॉर्ड्स में कोरियन ड्रामा सीरिज 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' अब तक की पहली नॉन इंग्लिश सीरिज़ है। इसके अलावा 'सक्सेशन' का नाम एमी नॉमिनेशन में सबसे ऊपर है। बीते दिन इस सीरिज को 25 नॉमिनेशन मिले हैं।
एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' और 'सक्सेशन' को बेस्ट की लिस्ट में रखा गया। वहीं अगर बात करें बाकि सीरिज़ की तो - कॉमेडी में पहले स्थान पर रही 'टेड लासो' और 'द व्हाइट लोटस'। इन सीरिज़ को 20 नॉमिनेश के साथ टॉप रखा गया। बता दें नॉमिनेट सीरिज को 12 सितंबर 2022 को लॉस एंजिल्स में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
'स्क्विड गेम' नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज है। नौ एपिसोड्स की यह सीरीज 17 सितंबर, 2021 को रिलीज हुई थी। रिलीज के चार हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप करोड़ों में हो गई थी।
'स्क्विड गेम: द चैलेंज' की कहानी की बात करें तो - ज़िंदगी में हार मान चुके कुछ लोगों को उपर बेस्ड है। किरदार कई सारे हैं। सबकी अपनी-अपनी कहानी हैं। जिन्हें बिना बोर किए ऑडियंस तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। थ्रीलर से भरपूर इस कहानी को गेम्स के साथ लाइट माहौल भी दिया गया है। लेकिन यहां हारने वालों के लिए बसस मौत है।
https://ift.tt/SpmyWLc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.