Shamshera Twitter Review: आज बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। तो टिकट बुक करने से पहले ये पब्लिक रिव्यू जरूर देख लें...
![Shamshera Twitter Review: क्या Ranbir Kapoor की फिल्म जीत पाई दर्शकों का दिल? यहां जानिए रिव्यू Shamshera Twitter Review: क्या Ranbir Kapoor की फिल्म जीत पाई दर्शकों का दिल? यहां जानिए रिव्यू](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/07/shamshera-3-1658456786.jpg)
Shamshera Twitter Review: लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 जुलाई, शुक्रवार यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रणबीर के फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और सुबह होते ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आने लगे हैं। जानिए फिल्म को लेकर क्या बोल रहे हैं लोग...
फिल्म को देखकर रणबीर के फैंस भावुक हो रहे हैं। जैसा कि हमने देखा कि फिल्म में लोगों को रणबीर का बुढ़ापे वाला वर्जन पसंद आ रहा है। लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।
इतना ही नहीं संजय दत्त का तिलकधारी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं तो कोई इस गेटअप को पसंद कर रहे हैं।
16 से शुरू हुई प्री बुकिंग
फिल्म को लेकर बीते काफी समय से दर्शकों के बीच चर्चा हो रही है। फिल्म भले ही शुक्रवार को रिलीज हो रही है, लेकिन 16 जुलाई से ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन भी अच्छी कमाई कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन है जबरदस्त
फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन को लेकर भी कई अलग-अलग राय सामने आ रही हैं। हालांकि प्री बुकिंग में तो दर्शकों ने इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है। रिपोर्ट्स के अनुसार 'शमशेरा' के पहले दिन का कलेक्शन साल 2022 की अच्छी ओपनिंग फिल्मों में से एक होगा। दावा किया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है।
https://ift.tt/hnRuxg9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.