![]() |
Image : IANS |
वैंकूवर: साल 1985 के एयर इंडिया धमाका मामले में मुख्य आरोपी रहे और बाद में निर्दोष पाए जाने पर बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक (Ripudaman Singh Malik) की कनाडा के सर्रे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार सुबह की है। 23 जून 1985 को एयर इंडिया की एक फ्लाइट टोरंटो से भारत आ रही थी, इसी बीच इसमें जोरदार धमाका हुआ और सभी 331 यात्री मारे गए, जिनमें ज्यादातर भारतीय-कनाडाई थे। इस घटना में अजाईब सिंह बागरी के साथ-साथ रिपुदमन सिंह मलिक का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था।
मलिक और बागरी निर्दोष पाए जाने पर कोर्ट ने दोनों को 2005 में बरी कर दिया गया था, जबकि एक अन्य आरोपी इंद्रजीत सिंह रेयात को सजा के तौर पर जेल में बंद किया गया था। मलिक 1972 में कनाडा आए और कपड़ों का एक सफल कारोबार खड़ा किया। 2019 में वीजा मिलने के बाद उन्होंने भारत की यात्रा की।
इस साल की शुरुआत में जनवरी में, मलिक ने भारत के प्रधानमंत्री को लंबे समय से लंबित सिख मांगों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद दिया था।
(आईएएनएस)
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.