Video: गलती से भी मत देना इसके सवालों का जवाब - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

Video: गलती से भी मत देना इसके सवालों का जवाब

मत देना इसके सवालों का जवाब

Video: गलती से भी मत देना इसके सवालों का जवाब
गलती से भी मत देना इसके सवालों का जवाब, Japan Most Terrifying Urban Legend

Kuchisake Onna: जिसने भी इसके सवाल का जवाब दिया वो मारा गया, वीडियो नीचे देखें 


मुख्य बातें :
The urban legend of kuchisake onna: 1970 से 80 के दशक की एक ऐसी खौफनाक आत्मा जिसका नाम सुनकर जापान का बच्चा बच्चा काँप उठता था। 



Japan Most Terrifying Urban Legend: क्या आप भूत प्रेत पिशाच जैसी चीजों पर विश्वास रखते हैं ? आप में से कुछ इसे अंध विश्वास कहते होंगे। लेकिन कुछ इसे सच मानते हैं। पर मानो या न मानो प्राचीन काल से ही देश हो या विदेश दुनिया के सभी परिवेश में भुत पिशाच जैसी चीजों का बोल बाला रहा ही है। आपने मैं भी अपने बचपन में इनकी काफी कहानियां सुनी होगी। आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं जापान की एक ऐसी सच्ची भूतिया कहानी (Horror Story) के बारे में जो की अर्बन लेजेंड् (Urban Legend) के नाम से जाना जाता है। एक ऐसी आत्मा (Spiritकी कहानी जो आम नागरिक के रूप में जापान की सड़कों में लोगों के बीच घूमती थी, और सुनसान जगहों पर किसी से मिलती थी तो पूछती थी - क्या में सुंदर दिखती हूँ?

1970 से 80 का दशक, जब जापान (Japan) एक तरफ विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा था, उन्नति की राह पर था, और वहीं दूसरी ओर जापान का कुछ भाग दहशत और खौफ के साए में जी रहा था। डर, एक ऐसी चीज का, जो है या नहीं ये कहना मुश्किल है। डर, एक आत्मा का जो जापान के गलियों में अपने सवालों का जवाब तलाश रही थी। डर, एक ऐसी खूबसूरत बला का जो दिखने में तो बहुत सुंदर थी, लेकिन उसके द्वारा दिया गया मौत बहुत खौफनाक हुआ करती थी। डर उसका, जिसका नाम सुनकर जापान का बच्चा बच्चा काँप उठता था, और वो नाम है, कूची साके ओना । 

कुचि साके ओना (Kuchisake Onna) जो The Slit-Mouthed Woman के नाम से भी जानी जाती थी। ये एक ऐसी प्रेत थी जो जापान की सड़कों में लोगों के बीच आम नागरिक के रूप में घूमती थी। उसका चेहरा सर्जिकल मास्क से ढका होता था।  जब वो सुनसान जगहों पर किसी से मिलती थी तो उनसे पूछती थी क्या आपको लगता है, कि मैं सुंदर हूँ? जब कोई इस सवाल का जवाब देता था तो वो अपना सर्जिकल मास्क उतार देती थी। तब दिखाई देता था एक भयानक नज़ारा, उसका चेहरा दो हिस्सो में बटा होता था। मानो किसी ने उसके चेहरे को पूरी तरह चीर दिया हो। जिसे देख उनके होश उड़ जाते थे। यहाँ तक कि वो अपने कैंची से वार कर उन्हें मार देती थी। 


कौन थी ये कुचि साके ओना और उसकी आत्मा ऐसा क्यों करती थी? पूरी कहानी जानने के लिए देखे ये वीडियो :


 

#horrorstory #urbanlegend #अर्बनलीजेंड #KuchisakeOnna 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है। E-Newz Hindi इसके सच या झूठ होने का दावा नहीं करता है।)

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad