आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अक्षरा, अभिमन्यु को मनाने के लिए अपने साथ बुलेट राइड पर लेकर जाएगी। लेकिन इस सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हादसा हो गया
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला हिंदी धारावाहिक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स के चलते ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच सीरियल में एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अक्षरा, अभिमन्यु को मनाने के लिए अपने साथ बुलेट राइड पर लेकर जाएगी। लेकिन इस सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हादसा हो गया जिसकी वजह से एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) के फैंस परेशान हो गए हैं। ऐसी खबरे आ रही है कि इस सीन की शूटिंग के वक्त अक्षरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ के साथ हादसा हो गया है।
![]() |
Image Source : TWITTER/ @PranaliRathod_ |
बाइक राइड के दौरान गिर गईं प्रणाली राठौड़
दरअसल, शो में प्रणाली राठौड़ बाइक राइड के दौरान गिर गईं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे की वजह से एक्ट्रेस को छोटी-मोटी चोटें भी आई हैं। हालांकि प्रणाली राठौड़ ने इस हादसे को नजर अंदाज करते हुए सीन की शूटिंग शुरू कर दी। वहीं इससे पहले भी प्रणाली राठौड़ ने शादी के जोड़े में बुलेट चलाते हुए नजर आई थीं।
अभिमन्यु को मनाने की कोशिश करेगी अक्षरा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अक्षरा, अभिमन्यु को मनाने की कोशिश करेगी। वो उसे कहेगी कि वो अपना फैसला किसी पर थोप नहीं सकती। अक्षरा उससे कहेगी कि वो बिल्कुल अपने पापा की तरह बरताव कर रहा है।
https://ift.tt/F5fsZDo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.