तेरे बिन क्या' गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया। इस गाने में राजस्थानी लोक सिंगर मामे खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्ली ने अपनी आवाज दी है। वहीं कुमार ने गाने के खूबसूरत बोल लिखे हैं।
![Nikamma Song: 'निकम्मा' का गाना 'तेरे बिन क्या' हुआ रिलीज Nikamma Song: 'निकम्मा' का गाना 'तेरे बिन क्या' हुआ रिलीज](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/06/nikamma-tere-bin-kya-1655379219.jpg)
Nikamma Song: बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की अपकमिंग मूवी 'निकम्मा' का लेटेस्ट सॉन्ग गुरुवार को रिलीज हो गया है। गाने के बोल हैं- 'तेरे बिन क्या'। 'तेरे बिन क्या' गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया। इस गाने में राजस्थानी लोक सिंगर मामे खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्ली ने अपनी आवाज दी है। वहीं कुमार ने गाने के खूबसूरत बोल लिखे हैं।
गाने के बारे में बात करते हुए, शर्ली ने कहा, यह गाना जो हमने रिलीज किया है, वह मेरे लिए बेहद खास है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि मैंने इसे अपने बॉलीवुड डेब्यू में गाया है। फैमिली एंटरटेनर फिल्म में एक्टिंग करना मेरा बचपन का सपना था और निकम्मा मेरे लिए वह ड्रीम प्रोजेक्ट है। मामे खान सर, गौरव दासगुप्ता सर और कुमार सर जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ सहयोग करने का यह एक शानदार मौका रहा है।
शर्ली, जो यूट्यूबर और डिजिटल स्टार है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो 'मस्का' से एक्टिंग की शुरूआत की थी। 'निकम्मा' उनकी बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिमन्यु के साथ नजर आएंगी।
इनपुट-आईएएनएस
https://ift.tt/wsbVOEk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.