'हिट- द फर्स्ट केस' फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं, जो नौकरी के प्रति काफी समर्पित है।
![राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का टीजर आया सामने राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का टीजर आया सामने](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/06/collage-maker-17-jun-2022-05-1655467019.jpg)
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का पहला टीजर सामने आया है। निमार्ताओं ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर का रिलीज किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं, जो नौकरी के प्रति काफी समर्पित है। जो टीजर सामने आया है उसमें राजकुमार राव एक लापता महिला के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते दिखते हैं जो अपने अंदर के राक्षस से लड़ता भी है।
गुलशन कुमार और टी-सीरीज के सहयोग से दिल राजू प्रोडक्शंस के तहत फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' का निर्माण हुआ है। शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है।
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
https://ift.tt/gZuQGtN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.